‘ये जादू है जिन्न का’ की हसीन रोशनी रियल लाइफ हे गलेमरस, जिसकी हर तस्वीर पर दिल ‘चिपका’ देते हैं फैन्स

‘ये जादू है जिन्न का’ की हसीन रोशनी रियल लाइफ हे गलेमरस, जिसकी हर तस्वीर पर दिल ‘चिपका’ देते हैं फैन्स

टीवी की दुनिया में एक से बढ़कर एक हसीन और टैलेंटड हिरोइनें हैं, जो तेजी से पॉप्युलर हो रही हैं और अपनी ऐक्टिंग से लोगों को इम्प्रेस भी कर रही हैं। इन्हीं में से एक हैं ऐक्ट्रेस अदिति शर्मा। अदिति शर्मा वैसे तो कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन ‘ये जादू है जिन्न का’ में रोशनी के किरदार से वह लोगों के दिलों पर छा गई हैं।

‘ये जादू है जिन्न का’ एक जादूगर और फैंटसी की कहानी है, जिसमें लीड रोल में विक्रम सिंह चौहान हैं। इस शो को अक्टूबर 2019 में लॉ’न्च किया गया था और देखते ही देखते टीआरपी में टॉप पर आने लगा। फैन्स ने इसका क्रेडिट अदिति और विक्रम सिंह चौहान को दिया।

अदिति शर्मा पंजाबी म्यूजिक विडियो में भी अपना कमाल दिखा चुकी हैं। उन्होंने गुरू रंधावा के साथ ‘तारे’ गाना भी किया, जिसने 2017 में धूम मचा दी थी। अदिति शर्मा को ऐक्टिंग का काफी शौ’क रहा है और इसी शौ’क के चलते उन्होंने शोबिज इंडस्ट्री में ऐक्टिंग की। अदिति ने टीवी शो ‘कलीरें’ से डे’ब्यू किया था।

हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अदिति ने कहा था,’मुझे बचपन से ही ऐक्टिंग का कीड़ा था और मैं हमेशा से ही कैमरे का सामना करना चाहती थी। मैं हमेशा से चाहती थी कि लोग मुझे जानें। बल्कि कैमरे के सामने आने का मुझ पर इतना ज्यादा क्रेज था कि मैं अपने ही लिखे और बनाए शॉ’र्ट वीडियोज में ऐक्टिंग करती थी।’

अदिति सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम के अलावा वह फेसबुक पर भी अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। तस्वीरों पर भी फैन्स जमकर प्यार लुटाते हैं। वह टिकटॉक पर भी खूब धूम मचा रही हैं। लॉकडाउन में अदिति शर्मा जमकर टिकटॉक वीडियोज बना रही हैं।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!