शादी के दो महीने बाद सूट-साड़ी छोड़ यामी गौतम ने पहन डाले बुमबाट कपड़े, हाथों का चूड़ा भी हो गया कम
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने बीते 4 जून को फिल्ममेकर आदित्य धर के साथ हिमाचल में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी की थी। शादी के करीब एक महीने बाद तक यामी को इंडियन स्टाइल के कपड़ों में देखा गया था। हालांकि, आज जब एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, तो इस दौरान वह एकदम हटकर स्टाइल में नजर आईं।
अपने रनवे लुक के लिए यामी गौतम ने ब्लैक कलर का टू पीस सेपरेट्स सेट्स पहना था, जिसमें ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ फ्लेयर्ड पैंट शामिल था। यामी के कपड़ों का पैटर्न लूज़ फिट था, जो उन्हें काफी रिलैक्स्ड लुक दे रहा होगा।
अपने लुक को बिल्कुल बेसिक रखते हुए यामी ने क्रॉप टॉप के साथ वाइड-लेग्ड पैंट वेअर की थी, जिसकी लंबाई एंकल लेंथ रखी थी। शर्ट में कॉलर नेकलाइन बनी थी, जिसमें सामने की तरफ बटन्स लगे थे।
अपने इस कैजुअल लुक के साथ यामी गौतम ने मेकअप को मिनिमल रखा था, जिसके साथ बालों को खुला छोड़ते हुए माथे पर बिंदी लगाई थी, जो उन पर काफी सूट कर रही थी।
इस सेट के साथ यामी गौतम ने हाथों में लाल चूड़ा पहना था, जिसके साथ उन्होंने कानों में कश्मीरी औरतों की सुहाग की निशानी ‘देजिहोर’ भी डाले थे, जो बिना किसी तामझाम के एक्ट्रेस की खूबसूरती बढ़ा रहे थे।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]