हुस्न के मामले में कैटरीना से कम नहीं विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड, हॉलीवुड में किया है काम
इन दिनों विक्की कौशल के अ’फे’य’र के चर्चे कैटरीना कैफ के साथ आम हो रहे हैं. मनोरंजन जगत में खबर अब आम हो गई है कि दोनों जल्द ही शादी भी कर सकते हैं, लेकिन इस बात को कोई पुष्टि नहीं है. आज हम आपको इस मौके पर विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बताते हैं. जो हुस्न के मामले में किसी से कम नहीं हैं.
फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों में विक्की कौशल का नाम एक एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था और वो एक्ट्रेस है हरलीन सेठी . एक्ट्रेस दिखने में तो खूबसूरत हैं ही साथ ही उनकी जोड़ी भी विक्की कौशल के साथ खूब जमती थी. लेकिन समय बीता और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए.
आपको जानकर हैरानी होगी कि हरलीन सेठी टीवी के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. बता दें कि हरलीन सेठी अभिनेत्री के साथ ही एंकर भी हैं और उन्होंने एनडीटीवी के कई शोज में एंकरिंग की है.
फिल्मों के साथ ही असल जिंदगी में भी हरलीन सेठी काफी खूबसूरत हैं। हरलीन सेठी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। उनकी खूबसूरती देखकर आप भी कहेंगे कि हरलीन वाकई कैटरीना कैफ को टक्कर देती हैं.
हरलीन ने अपने करियर की शुरुआत एडीटीवी के गुड टाइम्स के साथ की थी। इसके बाद वो बहुत सारे विज्ञापन में भी नजर आई और फिर हरलीन ने टीवी पर एंट्री मारी. हरलीन सेठी ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में भी नजर आ चुकी हैं.
स्पॉ’ट’ब्वॉ’य की रिपोर्ट के मुताबिक, हरलीन का कहना था कि विक्की कौशल फिल्म ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद काफी बदल गए थे. उनकी लगातार तीन फिल्म स’क्से’स’फु’ल हुई थीं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी ब्रेकअप पर खुलकर बात नहीं की थी. बाद में हरलीन ने विक्की को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था.
हरलीन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें किसी की एक्स-गर्लफ्रेंड कहा जाना गलत है. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ा, लेकिन मेरे दोस्तों और परिवार वालों को ड़ा. हर सभी की अपनी एक अलग पहचान है. मेरा नाम किसी स्टार के साथ जुड़ा, मैंने कोई फिल्म नहीं की, इसका मतलब यह नहीं कि इन चीजों से मैं छोटी होती हूं. मैं आज भी खुद को प्यार करती हूं. मैं हरलीन सेठी के नाम से जानी जाना चाहती हूं. मैं किसी की एक्स नहीं, न हूं और न ही आगे भविष्य में होना चाहती हूं. मैं हरलीन सेठी हूं. वही रहूंगी.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]