‘सेफ्टी पिन’ के बाद कॉटन कैंडी बनी Urfi Javed, फिर खुद की बॉडी के साथ किया ये…देखें वीडियो

‘सेफ्टी पिन’ के बाद कॉटन कैंडी बनी Urfi Javed, फिर खुद की बॉडी के साथ किया ये…देखें वीडियो

‘बिग बॉस ओटीटी’ के बाद जबरदस्त लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस उर्फी जावेद इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। उर्फी, अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस, खूबसूरती और यूनीक अंदाज से फैंस का होश उड़ाती देखी जाती हैं। कभी पर्दे, दुपट्टे और गार्बेज बैग से ड्रेस बना चुकीं एक्ट्रेस अब कैंडी फ्लॉस को अनोखे अंदाज में बॉडी पर चिपकाई नजर आई हैं। इसके बाद उर्फी को खुद की बॉडी से कैंडी फ्लॉस निकालकर खाते देखा जा रहा है।

उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो अपनी बॉडी पर सी-ग्रीन और पिंक कलर का कैंडी फ्लॉस चिपकाई नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने मैचिंग हील पहन रखी है। साथ ही बालों का बन बनाए, सटल मेकअप के जरिए हाथों में कैंडी फ्लॉस लिए उसका लुत्फ उठाती देखी जा रही हैं।

उर्फी जावेद कुछ समय तक हाथ में लिए कैंडी फ्लॉस को खाती नजर आती हैं। इसके बाद वो बोर होकर उसे फेक देती हैं, फिर अपनी ही बॉडी से फ्लॉस निकालकर खाने लग जाती हैं। एक्ट्रेस का ये अंदाज देख फैंस का दिमाग चकरा गया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस क्लिप पर जबरदस्त रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

वीडियो को साझा करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा है,’तो यह अनुमान लगाने के लिए कोई ब्राउनी अंक नहीं है कि यह पोशाक किस चीज से बनी है!’ एक्ट्रेस की इस क्लिप को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 1 लाख 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है,’ये सिर्फ आप ही कर सकती हैं।’ दूसरे ने लिखा,’आपके आइडियाज तो ऑस्कर विनिंग हैं।’ एक अन्य लिखते हैं,’आपने तो सभी फैशन डिजाइनर्स को पीछे छोड़ दिया।’

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधा र पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!