कभाी समंदर किनारे हॉट वीडियो शेयर करके तो कभी अपने बयान से, उर्फी जावेद हमेशा ही सोशल मीडिया पर आग लगा देती हैं.वहीं अब उर्फी अपनी सबसे छोटी बहन अस्फी जावेद के साथ कैमरे में कैद हुईं. इस दौरान उर्फी के कानों में अस्फी ने ऐसी बात कह दी जानकर उर्फी जावेद हैरान रह गईं.

बहन को टक्कर दे रहीं अस्फी

अस्फी जावेद अपनी बड़ी बहन उर्फी के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान पैपराजी को देखते ही ये दोनों पोज देने लगे. उर्फी जहां जींस को फाड़कर अजीब पैंट के साथ ट्यूब टॉप पहने दिखीं तो वहीं अस्फी पेन्सिल स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहने नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

उर्फी को देखते ही कानों में कहा कुछ ऐसा

उर्फी जावेद  पैपराजी को देखते ही पोज देने लगीं. तभी अस्फी की नजर उर्फी पर पड़ी और वो उनसे कान में कुछ कहने लगीं. इसके बाद उर्फी थोड़ा घूमकर अपने दांतों को साफ करने लगीं. इसके बाद उर्फी ने कहा कि आज इसने सच्ची बहन होने का फर्ज निभाया है. इसके बाद पैपराजी ने पूछा कि कान में क्या बोला. उर्फी ने जवाब में कहा कि अस्फी ने कहा कि दांतों में लिपस्टिक लगी है. इसके बाद उर्फी कहती हैं कि यही तो बहनें करती हैं.

कौन हैं अस्फी जावेद

अस्फी उर्फी जावेद की सबसे छोटी बहन हैं और ब्लॉगर हैं. आए दिन अस्फी सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो देखते ही देखते वायरल हो जाती है. खास बात है कि ड्रेसिंग सेन्स में भी अस्फी का जवाब नहीं है. अस्फी आए दिन अपनी अलग-अलग ड्रेसेज की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिस पर उनके फैंस भर-भरकर कमेंट करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

बीच पर लगाई थी आग

इससे पहले उर्फी जावेद ने बीच का एक वीडियो शेयर किया था जिसने तहलका मचा दिया था. वीडियो में उर्फी जानवरों की शैल से बनी ब्रा के साथ बदन पर पारदर्शी कपड़ा लपेटे दिखीं. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *