Urfi Javed ने ब्रालेट में दिए पोज, हो गईं Oops Moment का शिकार
‘बिग बॉस ओटीटी’ उर्फी जावेद शो के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर राज कर रही हैं. कभी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया कभी उनपर प्यार बरसाया तो कभी उन्हें जावेद अख्तर की नातिन ही बता डाला. मामला कुछ भी हो उर्फी का नाम लोगों की जुबान पर बरकरार बना हुआ है. उर्फी भी इस फेम को कायम रखने के लिए रोज सुपर बोल्ड अवतार में नजर आती रहती हैं. लेकिन इस बार वह ब्रालेट में पोज देते हुए Oops Moment का शिकार हो गई हैं.
दिख गया कुछ ऐसा
उर्फी जावेद अपने अतरंगी अंदाज के कारण आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक बार फिर वह अपने ताजा वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह ब्लैक कलर की ब्रालेट में नजर आ रहीं हैं. इस ब्रालेट के संग उन्होंने एक शॉर्ट स्कर्ट पहना हुआ है. लेकिन उनकी ब्रालेट इतनी छोटी है कि उसके नीचे का बेस्ट स्टीकर पेड साफ झलक रहा है.
आए दिन होती हैं ट्रोल
उर्फी अपने अजीबोगरीब फैशन के कारण आए दिन ट्रोल होती हैं. वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ में चंद दिन रहीं, लेकिन बाहर आने के बाद से ही लोगों का ध्यान खींचने में लगी हुई हैं. उन्होंने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बस यूंही’, इसके साथ उन्होंने दो काले दिल वाले इमोजी भी शेयर किए हैं.
शर्ट को पहनने का ये कैसा अंदाज
बता दें कि हमेशा से ही अपनी ड्रेस में एक्सपेरिमेंट के लिए जाने जाने वाली उर्फी जावेद हाल ही में एक शर्ट पहनकर फोटोशूट करवाया था. इस बार वह एक शर्ट को उल्टा पहने हुए नजर आई और इसे बैकलेस ड्रेस बना दिया. देखिए ये वीडियो…
View this post on Instagram
बालों में लगाया जरबेरा का फूल
इस वीडियो में शर्ट को बैकलेस ड्रेस स्टाइल में पहने उर्फी ने इसका सिर्फ एक ही बटन लगाया था. वीडियो में वह अपने खुले बालों में एक जरबेरा का बड़ा सा फूल लगाने की कोशिश करती दिख रही हैं. जब फूल उनके बालों में नहीं सज पाता तो वह खिलखिलाकर हंस पड़ती हैं. याद दिला दें कि उर्फी कट्टर इस्लामिक विचारधारा वाले लोगों पर बेबाक बयानी के लिए भी मशहूर हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]