Urfi Javed ने जंजीरों से बनाया बैकलेस टॉप! भद्दे फैशन को देख लोग बोले- ये क्या बकवास है?

Urfi Javed ने जंजीरों से बनाया बैकलेस टॉप! भद्दे फैशन को देख लोग बोले- ये क्या बकवास है?

उर्फी जावेद का जैसे ही नाम सामने आता है, हम जानते हैं कि क्या उम्मीद की जाए, उनके अजीब से रवैये के साथ सबसे निराला फैशन सेंस. एक बार फिर उर्फी जावेद ने घर से बाहर ऐसे अवतार में कदम रखा है कि लोग उनपर भड़क उठे हैं. इस बार उन्होंने बैकलेस टॉप पहना हुआ है. लेकिन ये टॉप कपड़े से नहीं बल्कि जंजीरों से बना हुआ है.

ऐसा है उर्फी का ये लुक

अगर कहा जाए कि इस वीडियो में उर्फी जावेद अब तक के अपने सबसे ऊलजलूल फैशन के साथ नजर आ रही हैं तो यह गलत नहीं होगा. क्योंकि इस बार उन्होंने कपड़े नहीं बल्कि कुछ लोहे की जंजीरों को एक टॉप के तरह शरीर पर डाला हुआ है. ये जंजीरें बैकलेस टॉप की तरह हैं, लेकिन इसे पहनकर उर्फी खुद भी चारों ओर से अपने शरीर को छिपाने की कोशिश करती दिख रही हैं. देखिए ये वीडियो…

लोगों ने लगा दी फटकार

हमेशा की तरह, उनके अनोखे स्टाइल मंत्र ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा और लोगों ने उन्हें आउटफिट के लिए ट्रोल किया. यह वीडियो सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है. जिसके बाद एक ने कमेंट में लिखा है, ‘इसके पोस्ट अपलोड करना बंद करो,’ एक यूजर ने कहा, ‘बेचारी कपड़े घर भूल आई चेन से काम चला रही है.’ एक नेटीजन ने कहा, ‘वाह .. कपड़े खत्म हो गए दीदी के सारे, कट कर जो दिए .. अब ज्वेलरी शो है.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘करना क्या चाहते हो?’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राखी सावंत संग लगाया जाम

हाल ही में उर्फी और राखी सावंत ने कैमरे के लिए एक साथ पोज दिए और उनकी हरकतों के लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. वीडियो में राखी ने खुद एक ड्रिंक पीने से पहले उर्फी को एक गिलास उसी ड्रिंक को पिलाया. दोनों ने एक साथ पार्टी में शिरकत करते हुए रिवीलिंग आउटफिट पहने थे. नेटिजन्स ने इस वीडियो पर खूब ट्रोल किया था.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!