‘फटी’ जींस पहनकर सड़क पर निकलीं उर्फी जावेद, ऐसा था पब्लिक रिएक्शन
बिग बॉस OTT फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी आउटफिट के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह आए दिन कोई न कोई रिवीलिंग या अजीबोगरीब ड्रेस पहनकर पब्लिक के सामने आ जाती हैं. यूं तो वो आए दिन अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती हैं लेकिन हाल ही में जैसी जींस पहनकर वो सामने आईं, उसे देखकर आप अपना माथा पी’ट लेंगे.
View this post on Instagram
उर्फी की जींस देखकर पी’ट लेंगे माथा
उर्फी जावेद ने जो जींस पहनी है उसे देखकर ये कह पाना मुश्किल है कि इसे आखिर किस तरह से पहना गया है और ये किस तरह से सीधी है? उर्फी की जींस में साइड से उनकी जांघें साफ नजर आ रही हैं और आगे से भी इसे डैमेज रखा गया है. एक्ट्रेस की ड्रेस में एक तरफ से चि’थ’ड़े भी लटकते साफ देखे जा सकते हैं.
View this post on Instagram
लोगों ने कपड़ों की वजह से किया ट्रोल
उनकी ड्रेस की वजह से उर्फी जावेद को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. पापाराजी योगेन शाह ने फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, ‘रणवीर सिंह 2.0’. इसी तरह एक अन्य यूजर ने उर्फी जावेद के लिए लिखा- ये तो अलग ही प्राणी है भाई साहब.
View this post on Instagram
कब से पहन रही हैं ऐसे अजीब कपड़े?
एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, ‘कहां से मिलते हैं इतने अजीब कपड़े इनको.’ बता दें कि टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद रियलिटी टीवी शो बिग बॉस OTT का हिस्सा रही थीं. शो में वह बहुत वक्त तक नहीं टिक पाईं और एलिमिनेट हो गईं. इसके बाद से ही उर्फी इस तरह के अजीब आउटफिट में लगातार नजर आती रही हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]