मर्दों से भरी महफिल में उर्फी जावेद ने दिखाए बेहद हॉट मूव्स, नजरें हटाना हुआ मुश्किल!
टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर उनके फैंस की सां’सें थ’म सकती हैं. दुनिया से बेपरवाह होकर उर्फी ऐसे नाच रही हैं, जैसे उन्हें कोई देख ही नहीं रहा.
उर्फी का वीडियो
उर्फी जावेद ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक हॉट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी हुई है और कैमरा सामने आते ही अपने मूव्स दिखाने लग जाती हैं. एक्ट्रेस के इन कातिलाना मूव्स से वहां बैठा कोई भी शख्स उन पर से नजरें नहीं हटा पा रहा है. उर्फी की ये अदा वाकई दि’ल लू’ट लेने वाली है. उनका यह वीडियो हर फैन को खूब पसंद आ रहा है.
स्टाइल पर पड़ती हैं सब पर भारी
उर्फी आए दिन अपने हॉट फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं और उनकी हर पोस्ट को फैंस भर-भरकर प्यार देते हैं. ऐसें में भला इस पोस्ट को उनके उर्फियन्स कैसे छो’ड़ सकते हैं. उर्फी जावेद यूपी के लखनऊ की रहने वाली हैं. उनका जन्म 15 अक्टूबर 1996 को हुआ है. उर्फी की उम्र भले ही 25 साल है, लेकिन उनका अंदाज कइयों पर भारी पड़ता है.
View this post on Instagram
उर्फी का करियर
उर्फी ने अपने 5 साल के करियर में 10 टीवी में काम किया है. वह 2018 में ‘सात फेरों की हेराफेरी’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’ और ‘डा’य’न’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. 2020 उर्फी के लिए बहुत खास रहा है. वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में शिवानी भाटिया के रोल में नजर आईं, जबकि ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में वह तनीषा चक्रवर्ती के किरदार में दिखीं. उर्फी को हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी’ में देखा गया था, लेकिन वो पहले हफ्ते में ही एविक्ट हो गई थीं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]