फिल्म ‘चीनी कम’ में अमिताभ बच्चन के साथ दिखी थी ये छोटी बच्ची, अब तो पहचानना भी है मुश्किल
फिल्म चीनी कम अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म के किरदार आज तक लोगों को याद हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और तब्बू तो दिखे ही थे, साथ में एक बाल कलाकार के भी अभिनय की बड़ी सराहना हुई थी। इस बाल कलाकार का नाम स्वीनी खरे है। इन्होंने भी फ़िल्म के कमाल की एक्टिंग की थी।
इस नन्ही बच्ची को फिल्म में अमिताभ बच्चन सेक्सी कहकर बुलाते हुए देखे गए थे। बिग बी के साथ काम करते हुए भी इस नन्ही सी बच्ची का आत्मविश्वास देखने लायक था। एक बीमार बच्ची की भूमिका में तब स्वीनी खरे ने हर किसी का दिल जीत लिया था। फ़िल्म में वे अमिताभ बच्चन की पड़ोसी थीं और दोस्त भी।
13 साल में कितनी बदलीं
चीनी कम को रिलीज हुए 13 साल का वक्त बीत चुका है। स्वीनी खरे जो तब सिर्फ 9 साल की थीं, आज वे 22 साल की हो चुकी हैं। काफी हद तक उनके लुक में भी बदलाव आ चुका है। आज की तारीख में इन्हें पहचान पाना लोगों के लिए बहुत ही मुश्किल है, लेकिन फिल्मों और सीरियल्स में उन्होंने जो भूमिकाएं निभाई हैं, वे अब भी लोगों के जेहन में पूरी तरह से ताजा हैं।
View this post on Instagram
स्वीनी खरे का जन्म मुंबई में 12 जुलाई, 1998 को हुआ था। स्वीनी अब 22 साल की हो चुकी हैं। बॉलीवुड में उन्होंने सबसे पहले फिल्म परिणिता में काम किया था। उस वक्त उनकी उम्र केवल 7 साल की थी। इसी के दो साल बाद 9 साल की उम्र में स्वीनी ने चीनी कम में काम किया। इसके अलावा भी कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में स्वीनी को देखा जा चुका है।
इन सीरियल्स में किया काम
बा, बहू और बेबी और दिल मिल गए जैसे टीवी शो में सोनी को काम करते हुए देखा जा चुका है। स्वीनी हॉलीवुड फिल्म आफ्टर द वेडिंग में भी काम करके तारीफ बटोर चुकी हैं। इसके अलावा भी जिन फिल्मों में स्वीनी ने काम किया है उनमें ऐलान, सियासत, पाठशाला और एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी शामिल हैं। इनके काम की हमेशा से दर्शकों ने बड़ी तारीफ की है।
View this post on Instagram
वर्ष 2010 में स्वीनी को फिल्म कालो में काम करते हुए देखा गया था। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में भी स्वीनी को काम करते हुए देखा गया था। धोनी की बहन की बचपन की भूमिका इस फिल्म में उन्होंने निभाई थी।
अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन, जो 2017 में रिलीज हुई थी, उसमें भी स्वीनी को काम करते हुए देखा गया था। फिल्म पैडमैन के बाद किसी भी फिल्म में स्वीनी नजर नहीं नहीं आई हैं।
फिल्मों से इसलिए हैं दूर
स्वीनी फिल्मों से दूर क्यों है, इसके बारे में एक बार उन्होंने खुद बताया था कि वे कथक सीखने में समय दे रही हैं। साथ ही अपनी पढ़ाई को लेकर भी वे गंभीर हैं। सोशल मीडिया में हालांकि उन्हें बहुत ही सक्रिय देखा जाता है। बचपन में स्वीनी जितनी ज्यादा क्यूट दिख रही थीं, अब उनकी खूबसूरती भी उतनी ही देखने लायक है।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो सोर्स: Google)
इस वेबसाइट पर दी गई सभी खबरें और कहानियां रिपोर्टर द्वारा बताई गई हैं या किसी सोर्स से ली गई हैं जो प्रत्येक लेख के अंत में दी गई हैं। हमारा प्रयास है आप तक सर्वश्रेष्ठ जानकारी पहुंचाना हे ओर जारी रहेगा। यह समाचार और अन्य कहानियां की जिम्मेदारी वह लेखक (रिपोर्टर) और स्रोत की रहेगी, न कि बोलिटीक वेबसाइट या पेज।