माइक्रो मिनी शॉर्ट्स पहनकर निकलीं मलाइका अरोड़ा, तो पपराजी में लग गई फोटो लेने की होड़
कर्वी फि’ग’र की मालकिन मलाइका अरोड़ा उन ह’सी’नाओं से में एक हैं, जो अपनी हाइट और पर्सनैलिटी को कॉ’न्फि’डें’स के साथ फ्लॉ’न्ट करना जानती हैं। यही एक वजह भी है मलाइका ज्यादातर ऐसे कपड़ों में नजर आती हैं, जो बिना बोले उनके स्टाइल स्टेटमेंट को बयां कर दे। अब चाहे इस लिस्ट में एक्ट्रेस के जिम लुक्स ही क्यों न हों। ऐसा हम यूं ही नहीं बल्कि हसीना की हाल-फिलहाल ही तस्वीरें ऐसी ही हैं।
दरअसल, मलाइका अरोड़ा को मुंबई के बांद्रा इलाके में योगा क्लासेस से बाहर निकलते हुए स्पॉ’ट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने लिए ऐसे कपड़े चुने थे, जिसमें न केवल उनकी पतली कमरिया जमकर हाइलाइट हो रही थी बल्कि एक्ट्रेस का लुक बेहद बो’ल्ड भी था।
योगा सेशन के लिए मलाइका अरोड़ा ने वाइट ब्रा’ले’ट टॉ’प पहना था, जिसकी बैक में X डिज़ाइन बना था। वहीं बो’ल्ड लुकिंग अपर के साथ एक्ट्रेस ने प्रिंटेड शॉ’र्ट्स वेअर किए थे।
मलाइका अरोड़ा के ओवरऑल लु’क की बात करें, तो एक्ट्रेस ने इस एथलीजर लुक के साथ नो मेकअप लु’क को अपनाते हुए अपने बालों को मेसी बन में बां’धा था, जिसके साथ-साथ से’फ्टी के लिए ब्लैक मास्क लगा था।
मलाइका ने वाइट एंड ब्लू कलर वाले कॉम्बिनेशन के साथ घर के स्लाइडर्स मैच किए थे, जो एक्ट्रेस के कम्फर्टेबल लुक को एक नंबर बना रहे थे।
नोट – प्रत्येक फोटो प्रतीकात्मक है (फोटो सोर्स: Google)
इस वेबसाइट पर दी गई सभी खबरें और कहानियां रिपोर्टर द्वारा बताई गई हैं या किसी सोर्स से ली गई हैं जो प्रत्येक लेख के अंत में दी गई हैं। हमारा प्रयास है आप तक सर्वश्रेष्ठ जानकारी पहुंचाना हे ओर जारी रहेगा। यह समाचार और अन्य कहानियां की जिम्मेदारी वह लेखक (रिपोर्टर) और स्रोत की रहेगी, न कि बोलिटीक वेबसाइट या पेज।