“जुदाई” फिल्म में दिखने वाला ये मासूम सा बच्चा अब बन चुका है बॉलीवुड का सबसे बड़ा एक्टर, नाम जान कर होश उड़ जायेंगे
अगर बॉलीवुड की बात करे तो इसमें कोई शक नहीं कि बॉलीवुड में शुरू से ही बाल कलाकारों ने अपने अभिनय से कई फिल्मो को हि’ट बना दिया है. जी हां यूँ तो आपने कई फिल्मो में कई बाल कलाकारों को अपने अभिनय का जलवा बिखेरते हुए देखा होगा, लेकिन जिस बाल कलाकार की बात हम आज करने जा रहे है, वो अब काफी बड़ा हो चुका है. इसके साथ ही वो काफी हैंडसम भी दिखने लगा है. अब यूँ तो आपने इस बाल कलाकार को कई मशहूर फिल्मो में देखा है, लेकिन इसके बड़े होने के बाद बहुत कम लोग ऐसे होंगे जो इसे पहचानते होंगे. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हम यहाँ जुदाई फिल्म के बाल कलाकार की बात कर रहे है, जिन्होंने बचपन में अनिल कपूर के बेटे का किरदार निभाया था.
जी हां वही फिल्म जो 1997 में आयी थी और काफी हि’ट भी रही थी. इसके इलावा इस बच्चे ने फिल्म मासूम में भी अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया था. हालांकि आज ये काफी बड़े हो चुके है. जी हां इनका एक गाना छोटा बच्चा जान के न कोई आंख दिखाना रे भी काफी प्रसिद्ध हुआ था. इसके इलावा इस बच्चे ने जुड़वा फिल्म में सलमान के बचपन का किरदार भी निभाया था. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बाल कलाकार का असली नाम ओमकार कपूर है. जो बॉलीवुड की सुपरहि’ट फिल्म प्यार का पंचनामा में दिखे थे. जी हां वैसे तो इस फिल्म में ओमकार सपोर्टिंग किरदार में नजर आये थे, लेकिन फिर भी इनके रोल को लोगो ने काफी पसंद किया है.
हालांकि आज कल वो बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे है और हमें यकीन है कि जो जादू उन्होंने बचपन में चलाया था, वो जादू आज भी उनके अंदर कायम है. यक़ीनन वो अपने अभिनय से लोगो को अपना दीवाना बना ही देंगे. फ़िलहाल बॉलीवुड में उनकी केवल एक ही फिल्म देखने को मिली है, लेकिन वो कहते है न कि अगर जज्बा सच्चा और हौंसले बुलंद हो तो कुछ भी हासिल करना मुश्किल नहीं होता. ये बात मास्टर ओमकार पर एकदम फिट बैठती है. अब हम तो यही दुआ करते है कि जो कामयाबी उन्हें बचपन में मिली, वो कामयाबी उन्हें अब भी हासिल हो.
अब यूँ तो आज कल बॉलीवुड में कॉम्पिटिशन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बॉलीवुड में टिक पाना बेहद मुश्किल है. मगर फिर भी कड़ी मेहनत और हुनर से सब कुछ हासिल किया जा सकता है. ऐसे में हम तो केवल यही कह सकते है कि ओमकार कपूर को जिंदगी में वो सब कुछ हासिल हो जो वो चाहते है. जी हां अभी तो उन्होंने केवल एक ही फिल्म में काम किया है, लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि आगे चल कर वो बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाएंगे. फ़िलहाल तो लोगो को उनकी नयी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
अब वैसे तो बॉलीवुड में कामयाब होना आसान बात नहीं है, लेकिन कोशिश करने से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. फ़िलहाल आप इस बाल कलाकार की कुछ चुनिंदा तस्वीरें यहाँ देख सकते है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]