सुदीप्तो सेन और अदा शर्माछवि क्रेडिट स्रोत: तस्वीर- सुदीप्तो सेन ट्विटर
केरल कहानी: ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म की जबरदस्त सफलता ने स्टार कास्ट और मेकर्स का दिल खुश कर दिया है। तमाम विवादों के बावजूद इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की इस फिल्म ने 20 दिन के अंदर 200 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया है. लेकिन इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक लगातार सफर करने के कारण सुदीप्तो सेन बीमार पड़ गए हैं जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके चलते दूसरे शहरों में प्रमोशन रोक दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुदीप्तो सेन ने ठीक होने के बाद 10 शहरों में द केरल स्टोरी को प्रमोट करने की योजना बनाई है। लेकिन उनकी लगातार यात्रा अब उनके स्वास्थ्य पर भारी पड़ती दिख रही है।
माना जा रहा है कि डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का वर्क शेड्यूल काफी हेक्टिक हो गया है। वह वहां जाकर लोगों से अपनी फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं और लोगों के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं. फिल्म की शुरुआत से ही सुदीप्तो सेन को फिल्म को लेकर सफाई देनी है। डायरेक्टर पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं। फिल्म के टीजर में दिखाया गया 32 हजार का आंकड़ा भी उन पर भारी पड़ा.
ये भी पढ़ें- घूम रहे किसी के प्यार में को अलविदा कहने से पहले सई को मिला नया शो, इन मशहूर अभिनेताओं के साथ आएंगे नजर!
बता दें, 5 मई को रिलीज हुई द केरला स्टोरी में राज्य की तीन लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका आईएसआईएस द्वारा ब्रेनवॉश किया जाता है। वे इस्लाम में परिवर्तित हो जाते हैं। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदवानी हैं। लोगों ने सभी के काम को काफी पसंद किया है. हालांकि शुरुआत से ही विवादों में घिरे द केरला स्टोरी को कई जगहों पर बैन भी झेलना पड़ा था.