Sunil Grover ने पार्टी में कर दी ऐसी गलती, लोगों ने जमकर किया ट्रोल-वीडियो हो रहा हे वायरल
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. टीवी स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि वो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो साझा कर के भी लोगों को खूब हंसाते हैं. अक्सर उनके फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक बार फिर उनका एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद कई लोगों से हंसी कंट्रोल नहीं हो रही. वहीं कई लोग सुनील को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
अर्पिता खान की पार्टी में पहुंचे सुनील
दरअसल, बीती रात सुनील ग्रोवर सलमान खान की बहन अर्पिता खान और जीजा आयुष शर्मा की पार्टी में पहुंचे थे. ये पार्टी सलमान खान और आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म ‘अंतिम’ के लिए रखी गई थी. सलमान खान, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा जैसे कई नामी चेहरे इस पार्टी में शामिल हुए थे. इस पार्टी पर पापाराजी की पूरी नजर थी. सुनील ग्रोवर भी इसी पार्टी से निकलते हुए स्पॉट किए गए.
View this post on Instagram
फैंस को नहीं पसंद आया सुनील का स्टाइल
सुनील ग्रोवर इस पार्टी में काफी स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे थे. सुनील के जूतों ने सबका ध्यान खींचा. सुनील ने अपने कूल लुक को कंप्लीट करने के लिए दो अलग-अलग रंगों के के जूते पहने थे. उनका एक जूता जहां ब्राउन कलर का था तो वहीं दूसरा ब्लैक कलर का था. एक्टर ने खाकी कलर की पैंट और शर्ट के साथ इन जूतों को पेयर किया था. वैसे तो ये स्टाइल ट्रेंडी है, लेकिन सुनील के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये स्टाइल खासा पसंद नहीं आया.
जमकर ट्रोल हुए सुनील
सुनील ग्रोवर के इस वीडियो पर कई लोगों ने अजीबो-गरीब कमेंट कर के उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘ये ब्राउन वाला मेरा है.’ वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा, ‘इसका ड्र’ग टे’स्ट कराओ.’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘कौन सा न’शा किया था, जो ऐसे अलग-अलग जूते पहन लिए.’ एक ने तो हद ही कर दी और उन्हें श’रा’बी कह दिया.
इस वेब सीरीज में आए थे नजर
बता दें, सुनील ग्रोवर ‘द कपिल शर्मा शो’ छो’ड़ने से के बाद से काफी बि’जी चल रहे हैं. वो कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर रहे हैं. हाल ही में वो वेब सीरीज ‘स’नफ्लॉ’व’र’ में नजर आए थे.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]