‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की गुलाबो को रियल लाइफ में देख आप नहीं हटा सकेंगे नजर, देखें लुक
पॉपुलर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के दिल के बेहद करीब है। इस सीरियल के देखते ही लोग अपनी सारी परेशानियां भूल जाते हैं। सीरियल में नजर आने वाला हर किरदार दर्शकों का खूब मनोरंजन करता है। इस पॉपुलर सीरियल के हर किरदार ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दुनिया भर में अलग पहचान बनाई है। आज हम आपको सीरियल के पॉपुलर किरदार जेठालाल की कश्मीरी पत्नी गुलाबो यानी अभिनेत्री सिंपल कौल के बारे में बताएंगे खास।
कश्मीरी गुलाबो का दिलचस्प किरदार
इस कॉमेडी सीरियल में दया बेन के अलावा जेठालाल की एक और पत्नी भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं। बता दें कि हम बात कर रहे हैं जेठालाल की कश्मीरी पत्नी गुलाबो की जो जेठालाल के प्यार में गुम हो गोकुलधाम तक उनके पीछे-पीछे पहुंच गई थीं। गुलाबो यानी अभिनेत्री सिंपल कौल रियल लाइफ में बेहद हॉट नज़र आती हैं। जिन्हें देखकर आप भी उन पर अपना दिल हार जाएंगे। आपने सीरियल में तो देखा ही होगा कि कैसे जेठालाल की कश्मीरी पत्नी गुलाबो ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है।
मालूम हो कि इस सीरियल में सिंपल कौल ने जेठालाल की कश्मीरी पत्नी गुलाबो का किरदार निभाया था। हालांकि उनका यह किरदार कुछ एपिसोड के बाद दोबारा नहीं देखा गया। फिलहाल सिंपल कौल ने इस सीरियल से अपनी दूरी बना ली है। लेकिन एकट्रेस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी खूबसूरत और बो’ल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं।
अभिनय और बिजनेस में सफल
अभिनेत्री सिंपल कौल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2000 में की थी। उस दौरान वह कुसुम, कुटुंब, शरारत, ये मेरी लाइफ है, बा बहू और बेबी, ऐसा देश है मेरा, तीन बहूरानियां, सास बिना ससुराल, सुव्रीन गुग्गल-टॉपर ऑफ द इयर और भाखड़वाली जैसे कई पॉपुलर टेलीविजन धारावाहिकों में काम करते हुए नजर आईं।
कर चुकी है। सिंपल कौल उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अभिनय के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। दरअसल, सिंपल कौल मुंबई में 3 रेस्टोरेंट्स चलाती हैं जिससे उनकी काफी कमाई होती है। इस तरह अभिनय और बिजनेस में अपने दोनों ही कामों में सिंपल कौल बेहद खुश हैं।
शादीशुदा जिंदगी
बता दें कि सिंपल कौल ने साल 2010 में राहुल लुंबा संग सात फेरे लिए थे। आज वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। उल्लेखनीय है कि सिंपल कौल बिग बॉस सीजन 12 में नजर आईं थीं। उस दौरान सलमान खान की हर बात पर सिंपल भड़कते हुए नज़र आईं थीं। उस दौरान सिंपल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रहीं। खैर अब हर परेशानी से दूर सिंपल अपनी शादीशुदा जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ में काफी खुश और व्यस्त हैं। इस बीच वो अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अक्सर जुड़ी रहती हैं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]