फिर टप्पू और बबीता जी बाहों में बाहें डाले आए नजर, VIRAL हो रही ये PHOTO
टीवी के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने कई सालों से TRP लिस्ट में टॉ’प 3 में क’ब्जा जमाया हुआ है. इस सीरियल को प्रसारित होते 13 साल से ज्यादा समय हो चुका है. सीरियल के किरदार भी लोगों के दिलों के इतने करीब हैं कि लोग उन्हें असली मान बैठे हैं. कई बार ये पॉपुलैरिटी सीरियल के कलाकारों को स्टारडम देती है तो कई बार इसके कुछ नुकसान भी सामने आते हैं. हाल ही में सीरियल के मुख्य किरदारों में से एक बबीता जी और टप्पू के रियल लाइफ अ’फे’य’र ने सुर्खियां बटोरी थीं वहीं अब इन दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर धू’म मचा रही है.
बाहों में बाहें डाले नजर आए बबीता और टप्पू
सीरियल में बबीता जी का किरदार मुनमुन दत्ता और टप्पू का किरदार राज अनादकट निभाते हैं. दोनों को दो अलग-अलग पीढ़ियों का दिखाया गया है. लेकिन जब दोनों के अ’फेय’र की खबर सामने आई तो लोगों को ये हजम नहीं हुई. सोशल मीडिया पर दोनों को काफी ट्रोल किया गया. इसी कड़ी में दोनों की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें दोनों बेहद करीब नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों हाथों में हाथ डाले हैं और दोनों स्माइल कर रहे हैं. देखिए ये फोटो…
ऐसा है दोनों का लुक
इस तस्वीर में मुनमुन दत्ता और राज अनादकट का लुक भी काफी प्यारा नजर आ रहा है. यहां मुनमुन ऑरेंज और क्रीम कलर का फ्लोरल प्रिंट टॉ’प में खिली-खिली नजर आ रही हैं. तो वहीं राज सफेद और ग्रे कलर की हुडी में बहुत स्मार्ट लुक में दिख रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है, तो वहीं कुछ ट्रोल करने वाले भी यहां नजर आ रहे हैं.
दोनों ने किया था अ’फेय’र को खारिज
आपको बता दें कि जब दोनों कलाकारों के अ’फेय’र की खबरें वायरल हुईं तब मुनमुन दत्ता ने अपनी निजी जिंदगी पर सवाल उठाने वालों को फटकार लगाई थी. वह इस खबर को अफवाह करार दे चुकी हैं. इसके बाद राज ने भी अ’फेय’र की अटकलों को झूठा बताया था.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]