‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर घर में पसंद किया जाने वाला शो है. ये शो 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट है और सभी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. फैंस आए दिन सोशल मीडिया पर इनके बारे में कुछ न कुछ नया खोजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए शो से जुड़ी बड़ी खबर लेकर आए हैं. शो में आप सभी के एक फेवरेट किरदार की वापसी हुई है.
दिशा नहीं, बल्कि दूसरे पुराने किरदार की हुई वापसी
बीते कई सालों से शो का हर किरदार लोगों का लगातार मनोरंजन कर रहा है. ऐसे में फैंस को हर एक किरदार से बहुत प्यार हो गया है. दया भाभी और जेठालाल के किराद की तरह ही लोग बाकी किरदारों को भी खूब पसंद करते हैं. अब शो में एक ऐसे किरदार की वापसी हो रही है, जो सालों से टीवी पर्दे से गायब है. आपेके दिमाग में जरूर दया भाभी का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी का नाम आया होगा, लेकिन शो में दिशा वापसी नहीं कर रहीं, बल्कि रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) का पसंदीदा किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी कर रही हैं.
रीटा रिपोर्टर का फिर दिखा जलवा
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रीटा रिपोर्टर का किरदार काफी अहम और लोकप्रिय रहा है. शो के शुरुआती दिनों से ही प्रिया आहूजा, रीटा रिपोर्टर के रोल में नजर आई हैं. पिछले कई सालों से प्रिया शो से दूर थीं. साल 2019 में मां बनने की वजह से प्रिया ने छुट्टी ली थी, लेकिन अब वो वापस आ गई है. बीते कुछ एपिसोड में उन्हें देखा गया. अब एक बार फिर इस किरदार का जादू चलेगा. कोरोना वैक्सीन स्पेशल एपिसोड में प्रिया आहूजा बतौर रीटा रिपोर्टर ही नजर आईं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं प्रिया
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भले ही प्रिया आहूजा नजर नहीं आ रही थीं, लेकिन वो शो के साथ जुड़ी हुई थीं. दरअसल, प्रिया आहूजा के पति मालव राजदा शो के डायरेक्टर हैं. ऐसे में उनका नाता शो से जुड़ा रहा. साथ ही वो शो के स्टारकास्ट के साथ भी खूब वक्त बिताती थीं. वो सोशल मीडिया पर भी इस बीच खूब एक्टिव रहीं और अपने मम्मी बनने का अनुभव शेयर करती थीं. वो इसके साथ ही नई मॉम्स को बेबी हैंडलिंग की टिप्स भी सोशल मीडिया पर देती थीं.
View this post on Instagram
लोगों को है दया भाभी का इंतजार
वैसे लोगों को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया भाभी का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी का इंतजार है. उनकी खूब फैन फॉलोइंग है. रीटा रिपोर्टर की वापसी के बाद लोग अब दया भाभी की वापसी की भी उम्मीद लगाए हैं. बता दें, शो टीआरपी में इन दिनों टॉप पर चल रहा है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]