तारक मेहता की ये एक्ट्रेस दोबारा करने जा रहीं शादी, दूल्हे का नाम जान बढ़ेंगी धड़कनें!

तारक मेहता की ये एक्ट्रेस दोबारा करने जा रहीं शादी, दूल्हे का नाम जान बढ़ेंगी धड़कनें!

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो काफी लंबे समय से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो की हर कास्ट को लोग भरपूर प्यार देते हैं. अगर आप भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पक्के वाले फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इस शो की एक एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.

शो की एक्ट्रेस की शादी

शो की एक किरदार बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली है. छोटे परदे और बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. राजकुमार राव-पत्रलेखा, पूजा बनर्जी सहित बहुत से कलाकारों ने साल गुजरने से पहले सात फेरे ले लिए. इस लिस्ट में तारक मेहता के एक किरदार का नाम भी जुड़ने वाला है. ये खबर आने के साथ ही लोगों के सुई बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता पर घूम गई होगी लेकिन आपको बता दें आपको ये अंदाजा बिल्कुल गलत है.

रीटा रिपोर्टर कर रहीं दूसरी शादी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस प्रिया आहूजा फिर सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस अपने निर्देशक पति मालव राजदा संग दोबारा शादी करने वाली हैं. 19 नवंबर को प्रिया आहूजा और मालव राजदा ने अपनी शादी के 10 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में इस खास मौके पर दोनों एकबार फिर एक-दूसरे से किए वादें याद करना चाहते हैं. वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान दोनों ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे भी किए.

शादी में क्या पहनेगा जोड़ा

अपनी शादी के बारे में बात करके हुए प्रिया अहूजा (Priya Ahuja) ने बताया कि इस बार वह बहुत ही खूबसूरत पेस्टल रंग के आउटफिट में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी पहली शादी की साड़ी भी बहुत सिंपल और हल्की थी. तो इस बार भी वो वह एक सुंदर लेकिन कम हेवी ड्रेस में नजर आएंगी. वहीं, मालव के ड्रेस के बारे में बात करते हुए प्रिया ने कहा कि उन्होंने अपने लिए एक भी आउटफिट नहीं चुना है. ऐसे में यह तय हुआ कि मैं जो कुछ भी पहनूंगी, वह उसी से कलर कोऑर्डिनेट कर ड्रेस पहनेंगे. बता दें कि मालव ने अभी हाल ही में अपने हाथ की सर्जरी कराई है. ऐसे में वह कई तरह के आउटफिट्स बदलने में सहज नहीं हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!