पिता संग नजर आ रही इस छोटी बच्ची को पहचानते हैं आप? Taarak Mehta में निभाती हैं खास रोल

पिता संग नजर आ रही इस छोटी बच्ची को पहचानते हैं आप? Taarak Mehta में निभाती हैं खास रोल

पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले एक दशक से दर्शकों को मनोरंजन कर रहा है. इस शो को हर आयु वर्ग के लोग पसंद करते हैं. इतना ही नहीं तारक मेहता के सभी कलाकारों ने भी अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. अगर आप इस कॉमेडी शो के फैन हैं तो आप इस फोटो को देखकर जरूर बता देंगे कि पिता के साथ नजर आ रही ये छोटी सी मासूम बच्ची कौन है?

वायरल हो रही है फोटो

फोटो में पिता के साथ दिख रही ये छोटी बच्ची कोई और नहीं बल्कि मुनमुन दत्ता हैं. वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी की भूमिका निभाती हैं. वह कई सालों से इस शो से जुड़ी हुई हैं और उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया जाता है. मुनमुन ने फादर्स डे के मौके पर इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जो इंटरनेट पर छाया हुआ है. फोटो में मुनमुन पिता के साथ नजर आ रही हैं. मालूम हो कि साल 2018 में मुनमुन के पिता का निधन हो गया था, जिससे उन्हें गहरा सदमा लगा था.

इस वजह से चर्चा में रहीं मुनमुन

कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि मुनमुन दत्ता , ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के को-स्टार राज अनादकत को डेट कर रही हैं जो उम्र में उनसे 9 साल छोटे हैं. इस खबर के फैलते ही मुनमुन को जमकर ट्रोल किया गया था, जिससे वह बहुत बुरी तरह भड़क गईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए ट्रोल्स को जमकर लताड़ लगाई थी और और दोनों के रिश्ते को लेकर फैल रही खबरों को गलत करार दिया था. उन्होंने यह तक कह दिया था उन्हें खुद को भारत की बेटी कहने पर शर्म आ रही है.

सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मीडिया और उनके शून्य विश्वसनीयता वाले ‘पत्रकार’, आपको ये अधिकार किसने दिया है कि आप किसी की निजी जिंदगी के बारे में काल्पनिक बात पोस्ट करें, वो भी बिना उनकी सहमति के. क्या आप अपने लापरवाह व्यवहार से उनके जीवन को होने वाले नुकसान के लिए उत्तरदायी हैं? आप एक अंतिम संस्कार में एक शोक संतप्त महिला के चेहरे पर अपना कैमरा दिखाने से नहीं रुकते हैं, जिसने अपना प्यार खो दिया या अपना बेटा खो दिया. आप किसी की गरिमा की कीमत पर सनसनीखेज लेख/शीर्षक बनाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं, लेकिन क्या आप उनके जीवन में कहर बरपाने की जिम्मेदारी लेने जा रहे हैं? अगर नहीं तो आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए.’

‘खुद को भारत की बेटी कहने पर आ रही शर्म’

उन्होंने आगे लिखा, ‘लोगों का 13 साल से मनोरंजन कर रही हूं और आप में से किसी को भी मेरी गरिमा को तोड़ने में 13 मिनट नहीं लगे. तो अगली बार जब कोई चिकित्सकीय रूप से उदास हो या अपनी जान लेने के लिए प्रेरित हो, तो रुकें और सोचें कि क्या यह आपके शब्द थे जिसने उस व्यक्ति को उस हाल तक पहुँचाया या नहीं. आज खुद को भारत की बेटी कहने पर शर्म आती है.’

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!