22 साल की हो चुकी हे सुष्मिता की बड़ी बेटी….खूबसूरती मे अपनी माँ को भी पीछे छोड़ दिया।
90 के दशक में सुष्मिता सेन बॉलीवुड की जान थीं। उन्होंने उस दौरान कई हिट फिल्में दीं। हालांकि अब यह फिल्मों में कम ही देखने को मिलता है। वैसे कुछ दिनों पहले आई उनकी वेब सीरीज ‘आर्या’ काफी पॉपुलर हुई थी। सुष्मिता की अभी शादी नहीं हुई है, लेकिन उनकी दो बेटियां हैं। उन्होंने वास्तव में इन बेटियों को गोद लिया था। उनकी सबसे बड़ी बेटी रेनी सेन 21 साल की हो गई हैं और जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
सुटाबाजी से डेब्यू करेंगी सुष्मिता की बेटी
बॉलीवुड में एक पुरानी प्रथा चल रही है कि अगर आपके माता-पिता फिल्मों में काम करते हैं तो आपके परिवार का कोई न कोई फिल्म इंडस्ट्री में जरूर आएगा। यही वजह है कि बॉलीवुड में आजकल स्टार किड्स की भरमार है। इन स्टार किड्स को अपने माता-पिता की फिल्मी पृष्ठभूमि की वजह से आसानी से नौकरी मिल जाती है। ऐसी ही एक स्टार किड हैं सुष्मिता सेन की बेटी रेनी।
जी दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर रिनी के फिल्म शूट की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में सुष्मिता की लाडली बेटी अपनी आने वाली फिल्म ‘सुतबाजी’ की शूटिंग में बिजी नजर आ रही है. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
बिगड़ैल लड़की की भूमिका निभाएंगी
खबरों की माने तो फिल्म “सुटाबाजी” की कहानी लॉकडाउन के कोरोना वायरस और पारिवारिक रिश्तों पर पड़ने वाले प्रभावों के इर्द-गिर्द घूमती है। हालांकि अभी इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। पता चला है कि रिनी सेन फिल्म में एक बिगड़ैल लड़की की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में कोमल छाबड़िया और राहुल वोहरा उनके माता-पिता की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, फिल्म का निर्देशन कबीर खुराना कर रहे हैं। फिल्म को सिनेमाघरों के बजाय सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सुष्मिता सेन ने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बड़ी बेटी बचपन से ही एक्ट्रेस बनने वाली थी. इसके लिए उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली है। रेनी को एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग का भी शौक है। कहा जा रहा है कि वह अपनी डेब्यू फिल्म में एक गाना भी गाएंगे।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]