लगता है कौशल परिवार पर इन दिनों हर तरह से प्‍यार फुहार बरस रही है! विक्‍की कौशल और कटरीना कैफ की डेटिंग की खबरें पहले से ही चर्चा-ए-आम हैं। दोनों की सगाई की फर्जी खबर भी सुर्ख‍ियां बटोर चुकी है। अब विक्‍की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल  भी चर्चा में हैं। उनकी फिल्‍म ‘श‍िद्दत’ जहां शुक्रवार, 1 अक्‍टूबर को ओटीटी पर रिलीज हुई है, वहीं अब खबर है कि वह भी सिंगल नहीं हैं! रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी कौशल भी किसी से ‘श‍िद्दत’ से प्‍यार करते हैं और उनका टांका शरवरी वाघ से भ‍िड़ चुका है।

‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सनी कौशल ऐक्‍ट्रेस शरवरी वाघ को डेट कर रहे हैं। शरवरी और सनी ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ में को-स्‍टार रह चुके हैं।

शरवरी वाघ और सनी कौशल की डेटिंग की खबरों ने और जोर तब पकड़ा जब गुरुवार को मोहतरमा ‘श‍िद्दत’ की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग में पहुंचीं। शरवरी ने तब पपाराजी के सामने सनी संग खूब जमकर पोज दिए।

सनी कौशल ने इंडस्‍ट्री में अपने करियर की शुरुआत 2010 में असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर के तौर पर की थी। बाद में उन्‍होंने ‘सनशाइन म्‍यूज‍िक टूर्स एंड ट्रेवल’ से ऐक्‍ट‍िंग डेब्‍यू किया। हालांकि, उन्‍हें अक्षय कुमार की ‘गोल्‍ड’ से पॉप्‍युलैरिटी मिली। इसके अलावा वेब सीरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ में भी सनी के काम की खूब तारीफ की गई। यहीं पर उनकी मुलाकात शरवरी से हुई।

दूसरी ओर, शरवरी वाघ पेशे से ऐक्‍ट्रेस और मॉडल हैं। शरवरी ने ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ से ही ऐक्‍ट‍िंग की दुनिया में कदम रखा है। शरवरी का जन्‍म 14 जून 1996 को मुंबई में हुआ है। उन्‍होंने मुंबई के ही दादर पारसी यूथ असेम्‍बली हाई स्‍कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्‍हांने रूपारेल कॉलेज से आगे की पढ़ाई पूरी की।

शरवरी के पिता शैलेश वाघ एक बिल्‍डर हैं। जबकि उनकी मां नम्रता वाघ आर्क‍िटेक्‍ट हैं। परिवार में शरवरी की आर्किटेक्‍ट बहन कस्‍तूरी वाघ और एक छोटा भाई अर्णव वाघ है।

शरवरी के बारे में एक और दिलचस्‍प जानकारी यह है कि वह महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री और श‍िवसेना के दिग्‍गज नेता मनोहर जोशी की नातिन हैं। मनोहर जोशी 13वीं लोकसभा के स्‍पीकर भी रह चुके हैं। शरवरी ने महज 16 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। 2013 में जब वह कॉलेज में थीं, तभी उन्‍होंने ‘क्‍लीन एंड क्‍लीयर फ्रेश फेस कॉन्‍टेस्‍ट’ भी जीता था।

इसके कॉन्‍टेस्‍ट को जीतने के बाद शरवरी को कई टीवी विज्ञापनों के ऑफर्स आए। वह एक के बाद एक टीवी कर्मश‍ियल्‍स करती गईं और खूब नाम कमाया। शरवरी ने जेफ गोल्‍डबर्ग स्‍टूडियो से ऐक्‍ट‍िंग में नौ महीने का कोर्स भी किया है। बॉलिवुड में शरवरी ने एक असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर के तौर पर कदम रखा। वह ‘प्‍यार का पंचनामा 2’, ‘बाजीराव मस्‍तानी’ और ‘सोनू के टीटू की स्‍वीटी’ जैसी फिल्‍मों में असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर रह चुकी हैं।

असिस्‍टेंट डायरेक्‍शन से होते हुए शरवरी ने ऐक्‍टर बनने का सपना पूरा किया। उन्‍हें ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ में रोल ऑफर हुआ। शरवरी बताती हैं कि एक दिन उन्‍हें कास्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा के दफ्तर से फोन आया। उन्‍हें बताया गया कि उन्‍हें वेब सीरीज के लिए शॉर्टलिस्‍ट किया गया है। कबीर खान के डायरेक्‍शन में बनी इस सीरीज के लिए शरवरी ने इसके बाद ऑडिशन दिया और रोल पक्‍का हो गया।

साल 2020 में शरवरी ने फिल्‍मफेयर मैगजीन के लिए सनी कौशल के साथ फोटोशूट भी करवाया था। अब शरवरी के हिस्‍से ‘बंटी और बबली 2’ भी है, इसमें वह रानी मुखर्जी, सैफ अली खान और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *