डायलॉग बोलते हुए भड़क गए Sunny Deol, कागज फाड़कर हाथ में दे दी स्क्रिप्ट-इसके पीछे की वजह आपको हेरतमे डाल देगी।

डायलॉग बोलते हुए भड़क गए Sunny Deol, कागज फाड़कर हाथ में दे दी स्क्रिप्ट-इसके पीछे की वजह आपको हेरतमे डाल देगी।

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के गुस्सैल अंदाज से तो हम सभी वाकिफ हैं. हमने पर्दे पर उन्हें कभी हैंडपंप उखाड़ते तो कभी अपनी दहाड़ से दुश्मनों के पसीने छुड़ाते देखा है. लेकिन पिछले कुछ वक्त से सनी पाजी सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाए हुए हैं और यही वजह है कि फैंस को भी उनका वो रौबदार अंदाज देखने को नहीं मिल रहा है.

सनी देओल ने बोला दामिनी का डायलॉग

लेकिन अब हाल ही में उन्होंने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसे देखकर फैंस को एक बार फिर से सनी पाजी का वही एंग्री यंग मैन अवतार याद आ गया. वीडियो में सनी देओल सोफा पर बैठकर स्क्रिप्ट पढ़ते दिख रहे हैं और उनके सामने बैठा शख्स उन्हें गाइड कर रहा है. वीडियो में सनी देओल साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘दामिनी’ का मशहूर डायलॉग बोलते दिख रहे हैं.

सनी देओल को बार-बार टोक रहा था शख्स

सनी देओल कागज में पढ़कर डायलॉग बोलते हैं, ‘तारीख पे तारीख’. इस पर सामने बैठा शख्स उन्हें टोकता है और कहता है कि उन्हें थोड़ा और इमोशन्स के साथ बोलना है. सनी देओल फिर डायलॉग बोलते हैं लेकिन सामने बैठा शख्स उन्हें थोड़ा और फील के साथ डायलॉग बोलने को कहता है. वह फिर डायलॉग बोलते हैं लेकिन सामने वाला उन्हें फिर से टोक देता है.

और फिर भड़क गए सनी देओल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

इसके बाद सनी देओल भड़क जाते हैं और उसके हाथ में से कागज छीनकर कहते हैं. अरे तुमने मुझे क्या समझ रखा है? इंद्रानगर का गुंडा हूं मैं क्या? इसके बाद सनी देओल उस स्क्रिप्ट को फाड़कर सामने वाले को पकड़ा देते हैं और गुस्से में वहां से निकल जाते हैं. एक्टर का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा- नहीं होना मुझे वायरल यार.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!