90 के दशक में आयी फिल्म बॉर्डर तो आप सबसे जरूर देखी होगी। 9171 के भारत पकिस्तान युद्ध पर आधारित ये फिल्म उस समय में आयी ये देशभक्ति फिल्म आज भी लोगों के बीच बहु चर्चित है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी की पत्नी का रोल अदा करने वाली अभिनेत्री भी आपको जरूर याद होगी क्यूंकि फिल्म का सबसे चर्चित गाना इन दोनों पर ही फिल्माया गया था। आज हम आपको इसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अगर आप आज देख लें तो शायद ही पहचान पाएं।
इस एक्ट्रेस ने निभाया था सुनील शेट्टी की पत्नी का किरदार
आज भले ही बॉर्डर को बने लगभग 20 साल से भी ज्यादा हो चूका है लेकिन आज भी अगर आप 15 अगस्त या 26 जनवरी के दिन टीवी पर सर्च करें तो किसी ना किसी चैनल पर आपको ये फिल्म देखने को जरूर मिल जाएगी। आपको बता दें की इस फिल्म में सुनील शेट्टी की पत्नी का किरदार किसी और ने नहीं बल्कि काजोल की चचेरी बहन श्रावणी मुखर्जी ने निभाया था। सुनील शेट्टी और श्रावणी पर फिल्माया गया गाना “तो चलूँ” आज भी लोगों के जुबान पर कभी ना कभी आ ही जाता है। इन्होनें अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात 1996 में फिल्म राम और श्याम से किया था। बॉर्डर जैसी सुपरहिट फिल्म देने के वाबजूद भी फिल्म इंडस्ट्री में श्रावणी का जादू कुछ ख़ास नहीं चल पाया। हिंदी फिल्मों में इक्का दुक्का फिल्में करने के बाद श्रावणी मालयम फिल्मों में चली गयी और आज भी ये मलयालम फिल्मों में ही काम कर रही है।
अब देख कर पहचान पाना है मुश्किल
अभिनेत्री श्रावणी मुखर्जी मशहूर एक्ट्रेस काजोल की चचेरी बहन और अजय देवगन की साली हैं। काजोल की वजह से ही इन्हें कुछ हिंदी फिल्मों में और एल्बम में काम करने का मौका मिला था। बता दें की इन्होनें मशहूर एल्बम “घर आजा सोनियो” में आज टीवी जगत के सबसे मशहूर एक्टर समीर सोनी के साथ काम किया था। लेकिन अब आलम ऐसा है की श्रावणी हिंदी फिल्मों से पूरी तरह दूर हो चुकी हैं और फिलहाल मालयम फिल्मों में ही नजर आ रही हैं।
इसके अलावा इन्हें आप कभी कभार काजोल और रानी के साथ दुर्गा पूजा के दौरान देख सकते हैं। श्रावणी मुखर्जी भले ही काजोल और रानी मुखर्जी की बहन हों लेकिन हिंदी फिल्मों में उन्हें इसका कोई फ़ायदा नहीं मिला। पहले ये जितनी सूंदर और स्लिम ट्रिम दिखती थी आज ये उतनी ही शरीर से हेल्दी और चेहरे की चमक भी खो चुकी हैं।रुपहले परदे से दूर रहने का असर इनपर साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]