सोनू सूद का नाम लेने पर चप्पलों पर मिलेगा 20% डिस्काउंट, अभिनेता ने शेयर किया ये वीडियो

सोनू सूद का नाम लेने पर चप्पलों पर मिलेगा 20% डिस्काउंट, अभिनेता ने शेयर किया ये वीडियो

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सोनू सूद पिछले साल से ही लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं। पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉक डाउन में अभिनेता ने जरूरतमंदों की हर संभव मदद की और यह सिलसिला लगातार जारी है। सोनू सूद अपने नेक कामों और दरियादिली की वजह से गरीबों के मसीहा बनकर उभरे हैं। सोनू से अब सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि हर देशवासी के साथ खड़े नजर आते हैं। सोनू सूद सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय रहते हैं और रोजाना ही अभिनेता से मदद मांगने वाले लोगों के मैसेज आते रहते हैं। सोनू सूद भी हर किसी व्यक्ति तक मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश करते हैं। इसी बीच सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सोनू सूद लोगों की मदद करने के साथ-साथ अपने फैंस का भी खूब मनोरंजन करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में सोनू सूद चप्पल बेचते हुए नजर आए हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद श्रीनगर से एक फुटपाथ पर चप्पल बेचने वाले दुकानदार के पास से अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसको लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद चप्पल-जूते बेचने वाले दुकानदार शमीम खान से बात कर रहे हैं। इस वीडियो में शमीम खान अभिनेता सोनू सूद को बताते हैं कि बच्चों वाली चप्पल की कीमत ₹50 है और बड़ों के चप्पल की कीमत ₹120 है। सोनू उनसे 120 वाली चप्पल ₹50 में देने की बात करते हैं परंतु इस पर शमीम खान मना कर देता है। वह कहते हैं कि ₹50 की यह दूसरी चप्पल मौजूद है।

जब सोनू सूद ने शमीम खान से डिस्काउंट देने की बात कही तो दुकानदार मान गया और इसके बाद सोनू सूद ने कहा कि यदि आप शमीम भाई की दुकान में आकर मेरा नाम लेते हैं तो वह खरीदारी पर आपको 20% का डिस्काउंट देंगे। सोशल मीडिया पर यह मजेदार वीडियो लोग काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार इस वीडियो पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और फैन इस वीडियो पर अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद कश्मीर पहुंचकर जवानों से भी मिलने पहुंचे थे और जवानों के बीच जाकर अभिनेता सबसे मिले। सोनू सूद ने टोक्यो में कमाल कर रहे भारतीय खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दी। अभिनेता ने भारतीय हॉकी टीम को भी जीत की बधाई जवानों के साथ मिलकर दी।

अगर हम सोनू सूद की फिल्मों की बात करें तो अभिनेता बहुत ही जल्द फिल्म “पृथ्वीराज” में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं सोनू सूद जल्दी एक म्यूजिक वीडियो लेकर आने वाले हैं, जिसे अल्ताफ राजा ने आवाज दी है। इस म्यूजिक वीडियो का नाम है “साथ क्या निभाओगे” जिसे फराह खान ने डायरेक्ट किया है।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!