सोनम कपूर को इस फिल्म के लिए फीस में मिले थे केवल 11 रुपये, डायरेक्टर ने अब किया खुलासा
बॉलिवुड में बहुत से ऐक्टर्स ऐसे हैं जो करोड़ों रुपये की मोटी फीस फिल्म में काम करने के लिए वसूलते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि फिल्म की स्क्रिप्ट भी ऐक्टर्स को पसंद आती है और उनके पास डेट्स भी होती हैं मगर कम पैसे मिलने के कारण वे फिल्म साइन नहीं करते। हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ है कि जब कई ऐक्टर्स अपनी खुशी से बिना पैसा लिए किसी फिल्म में काम करते हैं और ऐसा सोनम कपूर भी कर चुकी हैं।
सोनम कपूर को डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने 2009 की फिल्म ‘दिल्ली-6’ के लिए लीड रोल में साइन किया था। इस फिल्म में सोनम के किरदार को काफी पसंद किया गया था और सोनम को भी राकेश के साथ काम करने में मजा आया था। इसके बाद राकेश ने फैसला लिया कि वह अपनी अगली फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में भी सोनम को साइन करेंगे। इस फिल्म में लीड रोल में फरहान अख्तर थे और सोनम का किरदार महज कुछ सीन्स का था।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी ऑटोबायॉग्रफी ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ में खुलासा किया है कि इस गेस्ट अपीयरेंस के लिए सोनम कपूर ने बिना पैसे के काम करना मंजूर कर लिया था। बीरो के इस किरदार के लिए मेहनताने के नाम पर सोनम कपूर को केवल 11 रुपये दिए गए थे। सोनम ने इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में यह भी कहा था कि वह इसमें तड़के की तरह हैं। वह फिल्म के कुछ सीन के अलावा 2 गानों में भी नजर आई थीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर पिछली बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में दुलकर सलमान के साथ नजर आई थीं। अब सोनम कपूर थ्रिलर फिल्म ‘ब्लाइंड’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में सोनम के अलावा पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]