बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) उन हसीनाओं में से एक हैं, जिनमें खूबसूरती-मासूमियत और बो’ल्डनेस का परफेक्ट एक कॉम्बिनेशन देखने को मिलता हैं। श्रद्धा को जितना उनकी शानदार एक्टिंग के लिए पसंद किया जाता है उतने ही चर्चे इनके स्टाइल के भी हैं। ऐसा ही एक लुक हमें आज देखने को मिला, जब एक्ट्रेस को मुंबई के जुहू इलाके में स्थित एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान श्रद्धा ने अपने लिए ऐसे क्लोद्स चुने थे, जिनमें कुछ समय पहले मलाइका अरोड़ा भी नजर आ चुकी हैं।

दरअसल, पर्सनल विजिट के लिए निकलीं श्रद्धा कपूर ने अपने लिए नियॉन ग्रीन कलर का क्रॉप टॉप चुना था, जिसमें डीप V नेकलाइन बनी थी। टॉप में स्लीव्स को हाफ रहा था, जोकि रिब कपड़े से बना हुआ लग रहा था।

इस सुपरफिट टॉप के साथ श्रद्धा कपूर ने हाई राइज वेस्टलाइन वाली ओवरसाइज्ड पैंट पहनी थी। इसमें वेस्ट पोर्शन पर बटन्स के साथ ड्रॉस्टिंग पैटर्न बना था, जो अदाकारा की स्लिम वेस्टलाइन को हाइलाइट करने का काम कर रहा था।

श्रद्धा के पैंट और टॉप का कलर एक साथ शानदार कॉम्बिनेशन बना रहा था, जिसके साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप किया था। अपने पहनावे को पूरा करने के लिए श्रद्धा ने वाइट कलर का स्लिंग बैग भी लिया था, जो पूरे लुक के स्टाइल कोशंट को बढ़ा रहा था।

मलाइका अरोड़ा को भी कुछ दिनों पहले इसी रंग की ओवरसाइज्ड पैंट पहने हुए देखा गया था। एक्ट्रेस ने वाइट कलर के बैंडो रफल ऑफ शोल्डर टॉप के साथ इस बॉटम को मैच किया था, जो उन्हें काफी क्लासी लुक दे रही थी।

इस बात में कोई दोराय नहीं कि मलाइका अरोड़ा बो’ल्ड लुक्स की क्वीन हैं, लेकिन श्रद्धा से लीग से हटकर फैशन की कम ही उम्मीद की जाती है। हालांकि, दोनों हसीनाएं ही काफी से’क्सी लग रही थीं लेकिन यहां बाजी श्रद्धा के हाथ जाते दिखी।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *