छोटा सा टॉप पहनकर दोस्तों के साथ डिनर करने निकलीं श्रद्धा कपूर, फ्लैट ऐब्स दिखाती हसीना ने किया इम्प्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर उन हसीनाओं में से एक हैं, जो अपनी खूबसूरती और मासूमियत से किसी का भी जीत सकती हैं। यही एक वजह भी है कि वह जब भी लोगों के बीच आती हैं, तो वह अपने लिए ऐसे क्लोद्स चुनती हैं, जिसमें उनका फैशन गेम एकदम टॉप लेवल पर होता है। श्रद्धा का ऐसा ही एक लुक फिर सामने आया है, जो एक्ट्रेस के इवनिंग लुक को बहुत अच्छे से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था।
दरअसल, मंगलवार की शाम श्रद्धा कपूर को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्ठित एक रेस्ट्रोरेंट के बाहर देखा गया था, जहां अपने लुक को बिल्कुल बेसिक रखते हुए अदाकारा ने डेनिम जींस की एक जोड़ी को टर्टल-नेक टॉप के साथ पेयर किया था।
श्रद्धा का टॉप क्रॉप लुक में था, जिसके साथ कटआउट स्लीव्स बनी थीं। टॉप में ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप पैटर्न बना था, जिसमें हसीना के फ्लैट ऐब्स बहुत अच्छे से हाइलाइट हो रहे थे।
बोल्ड लुकिंग टॉप के साथ श्रद्धा ने डार्क ब्लू कलर की हाई राइज जींस पहनी थी। इस डिस्ट्रेस्ड हाई राइज बॉटम्स के साथ अदाकारा ने ब्लैक कलर का स्लिंग बैग भी कैरी किया था।
अपने इस कूल एंड स्टाइलिश लुक के साथ श्रद्धा ने मिनिमल मेकअप किया था, जिसके साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ते हुए कान में गोल्डन स्टड्स डाले थे। खैर, कम्फर्ट के लिहाज से श्रद्धा का स्टाइल एक नंबर था।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]