माँ बनना चाहती हैं शमिता शेट्टी, राकेश से बोली- “मुझे 2 बच्चे चाहिए…”

माँ बनना चाहती हैं शमिता शेट्टी, राकेश से बोली- “मुझे 2 बच्चे चाहिए…”

टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लांच किया गया है. इसे शुरू हो गए 3 हफ्ते से अधिक समय हो चुका है. ऐसे में घर के सदस्य दर्शकों के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं. खास तौर पर शो में शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जुगलबंदी को काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों के लव एंगल को लोग काफी इंटरेस्ट से देख रहे हैं. जैसे जैसे समय बीत रहा है शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक दूसरे के और भी करीब होते चले जा रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया है. वही शमिता शेट्टी ने बीते दिनों राकेश से अपने दिल की बात कह दी. शमिता ने उन्हें बोला कि उन्हें दो बच्चों की मां बनना है. इस बीच उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है.

वीडियो की खासियत यह है कि वीडियो में शमिता और राकेश को एक साथ बैठे बातें करते देखा जा सकता है. घर के लिविंग एरिया में बैठे एक दूसरे से बात करने के दौरान शमिता राकेश से कहती हैं, ” मुझे कभी-कभी लगता है कि मेरे बच्चे होने चाहिए. इस उम्र में 2 बच्चे तो जरूर होने चाहिए परंतु इसमें एक बात यह भी है कि ऐसे में हम किसी एक के साथ अनफेयर नहीं कर सकते हैं.” इतना कहने के बाद शमिता शेट्टी चुप्पी ठान लेती हैं और दोनों एक दूसरे की तरफ देखने लग जाते हैं. दोनों का यह क्लोज वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.

बताते चलें कि इससे पहले आए एपिसोड में राकेश ने शमिता शेट्टी से अपने दिल के जज्बातों को शेयर किया था. अभिनेता ने बोला था कि, ” आज ही का यह वह दिन था जब मेरी जिंदगी में सबसे बड़ा बदलाव आया था और मेरे एक फैसले ने पूरी जिंदगी को बदल कर रख दिया था.” उनकी इस बात पर शमिता शेट्टी जवाब देते हुए कहती हैं कि यदि वह इस बारे में बात करना चाहते हैं तो घर के अंदर ना करें बल्कि बाहर जाने पर इस पर बात कर सकते हैं. वही जब राकेश इमोशनल हो जाते हैं तो शमिता उनके बगल में जाकर लेट जाती है.

जानकारी के लिए बताते चलें कि बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को हाल ही में एक टास्क दिया था. इस बीच घर के सदस्यों को उनके परिवार द्वारा आए लेटर्स को सौंपा गया था. इस टास्क की एक शर्त यह थी कि हर कनेक्शन के किसी एक पार्टनर को ही उनके घर से आई चिट्ठी मिल सकती थी. ऐसे में जिसके हाथ में लेटर होगा उसे घर से बाहर निकलने के लिए नॉमिनेट नहीं किया जाएगा वह सुरक्षित रहेगा जबकि दूसरा पार्टनर नॉमिनेट रहेगा. ऐसे में जब बिग बॉस ने शमिता और राकेश से कनेक्शन में पूछा कि कौन नॉमिनेट होना चाहता है और कौन बचना चाहता है. शमिता ने राकेश को बचाने के लिए घर से आया लेटर फाड़ दिया था.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!