नाइट डेट पर पत्नी संग शाहिद कपूर हुए स्पॉट, शॉट ड्रेस में मीरा ने लूटी महफिल
बॉलीवुड सेलिब्रिटी कपल शाहिद कपू और मीरा राजपूतकी शादी को भले ही सालों बीत गए हो, लेकिन इसके बावजूद दोनों में आज भी वैसा ही प्यार देखने को मिलता है। इतना ही नहीं दोनों की एज में भी 14 साल का डिफरेंस है। मगर अब भी इस कपल ने अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से पूरे बी-टाउन में तहलका मचा रखा है। इनकी खास बात ये भी है कि दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में दोनों नाइट डेट पर स्पॉट किए गए थे।
बता दें कि जब ये स्टार कपल वीकेंड पर डिनर डेट के लिए निकला तो इस दौरान शाहिद कपूर और मीरा की एक झलक पाने के लिए काफी सारे पैपराजी और फैंस की भीड़ जमा हो गई थी। जैसा कि आप देख सकते हैं कि सिंपल ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स में शाहिद हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे। वहीं मीरा ने रेड कलर की शॉट ड्रेस वीयर की थी, जो समर सीजन के हिसाब से परफेक्ट लुक दे रही थी। मीरा ने अपने लुक को चंकी फुटवियर की एक जोड़ी के साथ टीमअप किया, जिसमें स्टड डिटेलिंग थी। जब कपल डिनर डेट के बाद स्पॉट हुए तब फैंस की भीड़ को देखते शाहिद कपूर पत्नी मीरा को प्रोटेक्ट करते नजर आए।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों के प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। इसी के साथ ही अभिनेता अपनी फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज के लिए भी तैयार हैं। इसमें मृणाल ठाकुर भी अहम भूमिका में हैं, ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों पर दस्तक देने वाली है। दूसरी तरफ मीरा भी अपनी कामकाजी लाइफ में व्यस्त हैं। इसके साथ ही मीरा बच्चों की परवरिश पर भी पूरा ध्यान देती हैं। मीरा और शाहिद के दो बच्चे हैं, जिनके साथ भी वो कई बार पिक्चर्स अपडेट करते हैं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]