‘मेरी सास करै तकरार’…शिकायत करते हुए Sapna Choudhary ने लूट लिए दिल, ऐसे लगाए ठुमके संभाले नहीं संभलेंगे आप
सपना चौधरी के जिस गाने के चर्चे रिलीज होने से पहले ही हो रहे थे वो गाना अब खूब धूम मचा रहा है. सपना का कामिनी गाना रिलीज हो चुका है और ये खूब पसंद भी किया जा रहा है. वहीं सपना भी हर खास मौके पर इसी गाने पर थिरकतीं दिख रही हैं और उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रही है खूब धूम. अब सपना ने एक और वीडियो शेयर कर लोगों को खुश कर दिया है.
फिर चला सपना का जादू
सपना चौधरी का कामिनी गाना काफी पसंद किया जा रहा है और जहां भी सपना जा रही हैं उनसे उसी गाने पर डांस की डिमांड की जा रही है. वहीं सपना का जादू भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस गाने की रिलीज से पहले ही इस पर डांस परफॉर्मेंस देकर लोगों को इस गाने की झलक दिखा दी थी और अब यूट्यूब पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है.
अगर आपने सपना की य लेटेस्ट डांस वीडियो नहीं देखी है तो इसे मिस मत कीजिए. बात करें इस ऑरिजिनल गाने की तो सोमवार को ही रिलीज इस गाने ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. इसे कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. ऑरिजिनल सॉन्ग वीडियो और भी जबरदस्त है.
View this post on Instagram
सपना चौधरी का जादू पिछले एक दशक से भी ज्यादा वक्त से बरकरार है. कभी मजबूरी में स्टेज पर डांस करने वालीं सपना ने अपनी मेहनत के बलबूते आज मुकाम हासिल कर लिया है कि लोग उनके दीवाने हैं. क्या दिल्ली, क्या हरियाणा सपना के ठुमकों का जादू सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी खूब चलता है.
सपना का जादू तब सबके सिर चढ़कर बोला था जब उनका गाना तेरी आंख्या का यो काजल जबरदस्त हिट हुआ. सपना की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हसीना के गाने में विदेशी लोग भी खूब थिरकते हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]