‘Balika Vadhu’ की गुड़िया बन गई है अब इतनी खूबसूरत, सलमान खान के साथ इस फिल्ममे करेगी रोमांस।

‘Balika Vadhu’ की गुड़िया बन गई है अब इतनी खूबसूरत, सलमान खान के साथ इस फिल्ममे करेगी रोमांस।

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ अगले महीने 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है और इसे लेकर फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है. इस फिल्म से बॉलीवुड में एक हसीना की एंट्री होने जा रही है. ये खूबसूरत बाला टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं और टीवी के सबसे फेमस डेली सोप का हिस्सा रही हैं. लोगों ने इनको खूब पसंद किया था. आज हम आपको इनका हसीन अवतार दिखाने वाले हैं.

टीवी इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंट्री करने वाली महिमा मकवाना धीरे-धीरे घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बन गई थीं. एक्ट्रेस ने कई शोज में बतौर लीड एक्ट्रेस भी काम किया है.

महिमा मकवाना ने 10 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. पहली बाल टीवी शो ‘मोहे रंग दे’ में वो नजर आई थीं. छोटी उम्र में ही महिमा ने अपने पिता को खो दिया था. महिमा मकवाना के पिता एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते थे. पिता की मौत के बाद अकेले मां ने महिमा और उनके बड़े भाई को संभाला था.

महिमा मकवाना की लाइफ में टर्निंग पॉइंट तब आया जब उन्हें हि’ट टीवी शो ‘बालिका वधू’ में गुड़िया का किरदार निभाने का मौका मिला. इस रोल की बदौलत महिमा रातों-रात टीवी दुनिया का एक जाना पहचाना नाम बन गईं.

महिमा मकवाना न सिर्फ एक एक्ट्रेस, बल्कि मॉडल और डांसर भी हैं. साल 2017 में वे तेलुगु फिल्म ‘वेंकटपुरम’ में दिखाई दी थी. इसी फिल्म से उन्होंने तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखा था.

महिमा मकवाना ने कई हि’ट शोज में शानदार काम किया. इनमें ‘CID’, ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘झांसी की रानी’, ‘दिल की बातें दिल ही जाने’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘रिश्तों का चक्रव्यूह’ और ‘शुभांरभ’ जैसे कई टीवी शोज शामिल हैं. उन्होंने हि’ट टीवी शो ‘झांसी की रानी’ में भी मुख्य किरदार निभाया था.

महिमा मकवाना ने अब बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. वो अब सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आएंगी. फिल्म में वो आयुष शर्मा के साथ रोमांस करती दिखेंगी. इस फिल्म में उनका काम लोगों को पसंद आता है तो बॉलीवुड में और फिल्में मिलना तय है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!