प्यार के लिए इन एक्टर्स ने तोड़ी मजहब की दीवार, शादी कर बदला अपना धर्म

प्यार के लिए इन एक्टर्स ने तोड़ी मजहब की दीवार, शादी कर बदला अपना धर्म

कहते हैं प्यार का कोई धर्म नहीं होता. इस कहावत को ग्लैमर इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने सिद्ध करके दिखाया है. जहां एक्टर्स ने प्यार के लिए मजहब की दीवारों को तोड़ सामने वाले को अपनाया है. टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने समाज की चिंता किए बिना अपने पार्टनर संग शादी करने के लिए धर्म बदला. जानते हैं ऐसे ही कलाकारों के बारे में.

आयशा टाकिया

एक्ट्रेस आयशा टाकिया फिल्म वॉन्टेड से लाइमलाइट में आई थीं. आयशा टाकिया ने बॉयफ्रेंड फरहान आज्मी से शादी करने के लिए धर्म बदला. उन्होंने अपने प्यार की खातिर इस्लाम को अपनाया. इस शादी से कपल के एक बेटा भी है.

अमृता सिंह

एक्ट्रेस अमृता सिंह का जन्म सिख मुस्लिम फैमिली में हुआ था. अमृता बचपन से सिख धर्म को फॉलो करती थीं. लेकिन फिर सैफ अली खान से शादी करने के लिए अमृता सिंह ने इस्लाम कुबूल कर लिया था. उनकी इस्मालिक वेडिंग हुई थी. इस शादी के 13 साल बाद कपल ने तलाक ले लिया था. 2004 में दोनों का तलाक हो गया था. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं सारा और इब्राहिम.

धर्मेद्र और हेमा मालिनी

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की सदाबहार जोड़ी आज भी फैंस की फेवरेट बनी हुई है. ये कपल रिलेशनशिप गोल्स देता है. पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र को हेमामालिनी से प्यार हो गया था. वे अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे. लेकिन हिंदू मैरिज एक्ट के तहत दूसरी शादी भी नहीं कर सकते थे. इसलिए धर्मंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए इस्लाम को कबूला और अपने प्यार से शादी की. तभी से धर्मेंद्र के दो अलग अलग परिवार हैं.

शर्मिला टैगोर

शर्मिला टैगोर अपने दौर की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार रही थीं. उन्हें दिग्गज क्रिकेटर मंसूर अली पटौदी से प्यार हो गया था. उनसे शादी करने के लिए शर्मिला ने इस्लाम को कुबूल कर लिया था. शादी के बाद उनका नाम आयशा बेगम हो गया था. शर्मिला-मंसूर अली पटौदी के तीन बच्चे सैफ अली खान, सबा, सोहा अली खान हैं.

दीपिका कक्कड़

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने अपने को-एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी की. शादी के बाद दीपिका ने इस्लाम कुबूल किया, जिसके बाद उनका नाम फैजा लिखा गया. दीपिका कक्कड़ को उनके इस फैसले के लिए काफी ट्रोल भी किया गया.

हेजल कीच

एक्ट्रेस हेजल कीच ने इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह से शादी की है. युवराज से शादी करने के लिए हेजल ने सिख धर्म को अपनाया. शादी के बाद हेजल का नाम गुरबसंत कौर लिखा गया.

सुनील दत्त और नरगिस

सुनील दत्त और नरगिस की जोड़ी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन हिट रही थी. सुनील दत्त से शादी के लिए नरगिस ने इस्लाम से हिंदू धर्म को कबूला था. संजय दत्त कपल के लाडले बेटे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!