भोजपुर एक्टर और डायरेक्टर आशी तिवारी के वीडियो सॉन्ग रिलीज के साथ ही धमाल मचा देते हैं. उनका एक और नया गाना रिलीज हुआ है.
इस गाने के बोल ‘दवाईया कमर के काम कइले बा लभर के’ है. यह एक रोमांटिक वीडियो है. इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो सॉन्ग ‘दवाईया कमर के काम कइले बा लभर के’ को प्रिया वीडियो एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इसका म्यूजिक गोलू गगन ने दिया है.
इस गाने को गाया पॉपुलर गायक योद्धा सिंह ने है तो वहीं, वीडियो को नीलम पांडेय, सौरभ पांडेय और काजल सूर्यवंशी पर फिल्माया गया है. आपको बता दें कि इस गाने की क्रिएटिव डायरेक्टर आशा तिवारी हैं. आपको बता दें कि आशी तिवारी कई भोजपुरी गानों पर काम कर चुकी हैं.
https://youtu.be/VBevTMSYu9g
खास बात यह है कि आशी तिवारी एक्टर-डायरेक्टर के साथ एक सिंगर हैं. उनके सभी गाने भोजपुरी में सुपरहिट साबित होते हैं. आशी तिवारी का यह गाना भी रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]