इस हरियाणवी डांसर ने बोल्ड मूव्स से स्टेज पर लगा दी आग, अदाएं ऐसी कि मचल उठे दीवाने
नई दिल्ली: हरियाणी डांसर सपना चौधरी के देश भर में पॉपुलर होने के बाद अब तमाम डांसर्स इसी क्रम में लोकप्रियता पाने के लिए आगे बढ़ रही हैं. जिस तरह सपना चौधरी उन दिनों पब्लिक इवेंट्स में डांस करते-करते बेहद मशहूर हो गई थीं उसी तरह डांस करने वाली तमाम हरियाणवी डांसर्स अब इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रही हैं. ऐसी ही एक डांसर हैं हरियाणा की आर.सी. उपाध्याय .
दिलों पर चला रहीं छुरियां
आर.सी. उपाध्याय का एनर्जेटिक डांस हरियाणा और उसके आस-पास के इलाकों में बेहद मशहूर है. आर.सी. जिस एनर्जी और बोल्ड मूव्स के साथ डांस करती हैं वो पब्लिक में बैठे ढेरों लोगों के दिलों पर छुरियां चला जाता है. आर.सी. के डांस के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर भी आए दिन वायरल होते रहते हैं.
पीछे ही बैठी थीं सुनीता बेबी
आर.सी. के ऐसे ही कुछ वीडियोज में से एक है ये वीडियो जिसमें डांसर अपने बोल्ड डांस मूव्स से पूरी ऑडियंस का दिल जीतती दिखाई पड़ रही हैं. इस वीडियो में और ज्यादा खास बात ये है कि स्टेज पर आर.सी. के पीछे ही सुनीता बेबी बैठी नजर आ रही हैं. सुनीता भी हरियाणा की कुछ सबसे लोकप्रिय डांसर्स में से एक हैं.
नहीं हुई सुनीता बेबी से भिड़ंत
आर.सी. उपाध्याय का बोल्ड डांस देखकर सुनीता बेबी भी हैरान नजर आ रही हैं. हालांकि पूरी परफॉर्मेंस के दौरान बीच में सुनीता बेबी उठकर कॉम्पटीटर मोड में नहीं आती हैं और आर.सी. उपाध्याय अपनी बोल्ड अदाओं से मंच पर आग लगा देती हैं. आर.सी. के लटकों झटकों का ये वीडियो पब्लिक को काफी पसंद आ रहा है और लोग कॉमेंट बॉक्स में इसकी तारीफें कर रहे हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]