हरियाणा की मशहूर डांसर आरसी उपाध्याय के डांस वीडियो आए दिन इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं. सपना चौधरी के बाद आरसी उपाध्याय तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. हरियाणा और उसके आसपास के गांव-कस्बों में आरसी उपाध्याय के डांस की काफी डिमांड है. इतना ही नहीं इंटरनेट पर भी उनके डांस वीडियो काफी ज्यादा देखे जाते हैं.

आरसी के डांस पर फिदा हुई पब्लिक

आरसी उपाध्याय के सबसे ज्यादा वायरल होने वाले वीडियो में उनका ये वीडियो भी है जिसमें वह सुपरहिट हरियाणवी सॉन्ग ‘तेरी आंख्या का ये काजल’ पर बो’ल्ड इशारे करती नजर आ रही हैं. आरसी उपाध्याय की एनर्जी का लेवल इस डांस वीडियो में देखते ही बन रहा है. वह काफी एक्टिव होकर पब्लिक को एंटरटेन करती दिख रही हैं.

आरसी उपाध्याय के बो’ल्ड इशारे

हालांकि उनके डांस वीडियो के बीच में एक मोमेंट ऐसा भी आता है जब आरसी उपाध्याय स्टेज पर ही लेटकर डांस करना शुरू कर देती हैं. बता दें कि सपना चौधरी भी एक वक्त पर इसी तरह स्टेज पर डांस किया करती थीं लेकिन वक्त के साथ उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उन्हें बिग बॉस में मौका मिल गया.

सपना की राह पर चलीं आरसी

बिग बॉस हाउस में सपना चौधरी काफी वक्त तक रहीं और फिर जब वह घर से बेघर हुईं तो बाहर आते ही उन्हें कई प्रोजेक्ट मिल गए. सपना चौधरी ने कई म्यूजिक वीडियो किए और उन्हें फिल्मों में भी काम मिल गया. सपना की तरह आरसी उपाध्याय की फॉलोइंग भी काफी तेजी से बढ़ रही है. अब देखना ये है कि क्या वह भी स्टेज से टीवी और फिर टीवी से फिल्मों तक का सफर करेंगी?

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *