रवीना टंडन बॉलीवुड की ‘मस्त मस्त गर्ल’ के नाम से फेमस हैं. रवीना इस उम्र में जितनी खूबसूरत और ग्लैमरस दिखती हैं, उतनी आजकल की हीरोइन भी नहीं लगतीं. रवीना टंडन की खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं. इतना ही नहीं, रवीना के सितारे भी इस समय बुलंदियों पर हैं.

वे हाल ही में सुपरहिट फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में दिखी दी थीं. रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन भी ग्लैमर के मामले में अपनी मां से कुछ कम नहीं हैं. पर क्या आपने कभी रवीना के बेटे को देखा है? जी हां, रवीना टंडन के एक बेटे भी हैं, जिनका नाम रणबीर थडानी है. राशा के बारे में तो बहुत लोग जानते हैं और वे सोशल मीडिया पर एक्टिव भी हैं. पर आज के इस पोस्ट में हम आपको रवीना के बेटे रणबीर थडानी को दिखाने जा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rasha (@rashathadani)

गौरतलब है कि राशा को तो फैन्स बहुत बार देख चुके हैं, लेकिन रवीना के बेटे रणबीर को देखने के बाद फैन्स हैरान हैं. उन्हें यकीन नही हो पा रहा कि रवीना का इतना बड़ा बेटा भी है. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “ये कब हुआ? मुझे तो लगा रवीना की बस बेटी है”. आपको कैसे लगे रणबीर थडानी? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *