लेटेस्ट तस्वीरों में अविका गौर काफी बदली हुई सी लग रही हैं. इस हेयरस्टाइल में वे अनोखे अंदाज में दिख रही हैं.
एक बार देखने पर तो अविका पहचान में ही नहीं आ रही हैं. हालांकि, वे इस लुक में काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं. बहुत से लोग उन्हें एक स्वर्ग की एंजल बता रहे हैं.
अविका ने ‘राजकुमार आर्यनम’ से करियर की शुरुआत की थी लेकिन पहचान उन्हें ‘बालिका वधु’ से मिली. अविका ने ‘ससुराल सिमर का’, ‘लाड़ो वीरपुर की मर्दानी’, ‘नागिन 3’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं हैं.
अविका एक्ट्रेस के अलावा एक प्रोड्यूसर भी हैं और उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 10th Class Diaries को प्रोड्यूसर किया है, जो कि एक तेलुगू फिल्म है और पिछले दिनों ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है.
10th Class Diaries के अलावा उनके पास थैंक यू भी है जिसमें नागा चैतन्य और राशि खन्ना लीड रोल में हैं जबकि अविका एक सपोर्टिंग किरदार में हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]