घर से ये कैसा आउटफिट पहन निकल पड़ीं रामानंद सागर की परपोती, जिसने भी देखा दंग रह गया

घर से ये कैसा आउटफिट पहन निकल पड़ीं रामानंद सागर की परपोती, जिसने भी देखा दंग रह गया

फेमस टीवी सीरियल ‘रामायण’ का निर्माण करने वाले रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा सोशल मीडिया पर बोल्डनेस के चलते छाई रहती हैं. अब उनकी कुछ नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें उनका हॉट अंदाज देखकर दिल थामना मुश्किल हो जाएगा. यहां पर देखिए तस्वीरें…

वायरल फोटोज में साक्षी चोपड़ा जालीदार ड्रेस में नजर आ रही हैं जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

तस्वीरों में साक्षी ने अपने बोल्ड लुक से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. इस तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.

साक्षी चोपड़ा ये बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनके इस लुक को जो भी देख रहा है वह दंग रह जाता है.

बता दें कि साक्षी चोपड़ा टीवी प्रोड्यूसर मीनाक्षी सागर की बेटी हैं, जो रामानंद सागर की पोती हैं.

साक्षी मॉडल होने के साथ सिंगर और सॉन्ग राइटर भी हैं. उन्होंने लंदन से पढ़ाई की है और फिर The Lee Strasberg Theatre & Film Institute in California से फिल्ममेकिंग का कोर्स किया है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!