जब स्टेज पर सरकी हीरोइन की स्कर्ट, बन गई oops moment का शिकार ओर फिर…
नीरज पांडे की ‘अय्यारी’ इस शुक्रवार को रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है। वहीं फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रमोशन के लिए सिद्धार्थ के साथ पहुंची राकुल शर्मिंदा होते-होते बचीं।
सिद्धार्थ ने उठाया तो सरका रकुल का कपड़ा
फिल्म के ट्विटर हैंडल से 12 फरवरी को एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें सिद्धार्थ और रकुल एक प्रमोशन कार्यक्रम में दिख रहे हैं। इस दौरान दोनों फिल्म के गाने पर डांस कर रहे हैं, इसी दौरान सिद्धार्थ ने रकुल को गोद में उठाया तो उनका कपड़ा खिंच गया और वो एकदम से नीचें आईं और कपड़ा खींचकर ठीक किया।
बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ऑपनिंग
अक्षय कुमार की पैडमैन के बाद फैंस को नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी का इंतजार था। सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी स्टारर यह फिल्म काफी समय से टलते टलते इस शुक्रवार रिलीज हुई है। फिल्म ने लगभग 5 करोड़ के साथ ऐवरेज ओपनिंग दी है। हालांकि वीकेंड पर कलेक्शन में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
@S1dharthM and @Rakulpreet making everyone swoon! #LaeDooba#AiyaaryOnFeb16 @neerajpofficial @BajpayeeManoj @Pooja_Chopra_ @AnupamPKher #NaseeruddinShah @ShitalBhatiaFFW @RelianceEnt pic.twitter.com/NBHTE5s3yq
— Aiyaary (@aiyaary) February 12, 2018
रिलीज की रोक को को’र्ट में दी गई थी याचिका
सुप्रीम कोर्ट में फिल्म ‘अय्यारी’ की रिलीज पर रोक के लिए याचिका दी गई थी लेकिन शुक्रवार को सुप्रीम को’र्ट ने कहा था कि इस मामले में दखल नहीं देंगे। को’र्ट ने कहा था कि आर्टिस्टिक स्वतंत्रता का विस्तार बहुत बड़ा है, इसमें दखल नहीं देना चाहिए। आदर्श कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी ने सुप्रीम को’र्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जाहिर की थी।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]