राखी सावंत ने ऐसी जगह पर बनवाया था रितेश के नाम का टैटू, हटवाने में निकल गई चीख
ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने ‘बिग बॉस 15’ से बाहर निकलने के बाद रितेश के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दी थी. अब राखी ने बताया कि उन्होंने रितेश को अपनी जिंदगी से पूरी तरह बाहर कर दिया है.
राखी के हटवा दिया Ex हसबैंड के नाम का टैटू
दरअसल, राखी सावंत ने एक्स हसबैंड रितेश के नाम का एक टैटू बनवाया था, जिसे अब उन्होंने अपने शरीर से हटवा लिया है. हालांकि, राखी के लिए टैटू हटवाना आसान नहीं था, उन्हें इस प्रोसेस के दौरान बहुत दर्द सहन करना पड़ा. राखी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने शरीर पर बने रितेश के नाम के टैटू को हटवाती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
‘तुम हमेशा के लिए मेरी जिंदगी से बाहर निकल गए’
वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी एक टैटू स्टूडियो पहुंची हैं. वह रितेश के नाम का टैटू दिखाते हुए कहती हैं, ‘आज मैं ये रितेश का टैटू निकलवा रही हूं फाइनली’. इसके बाद आर्टिस्ट टैटू को हटाने के लिए प्रोसेस शुरू करता है, तो राखी सावंत दर्द से कराहने लगती हैं. वह कहती हैं, ‘3 साल शादी के…रितेश तुम हमेशा मेरी जिंदगी से और मेरी बॉडी से निकल गए हो’.
View this post on Instagram
राखी सावंत ने फैंस को दी ये सलाह
इसके अलावा राखी सावंत ने फैंस को ये सलाह भी दी है कि जिंदगी में कभी भी प्यार में पागल होकर टैटू नहीं बनवाना चाहिए क्योंकि बाद में फिर निकलवाना बहुत मुश्किल हो जाता है. राखी सावंत का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस कमेंट में उनके इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
किसने लिया अलग होने का फैसला?
बता दें कि राखी सावंत ने कुछ समय पहले ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ‘मैंने नहीं, बल्कि रितेश ने मेरे साथ रिश्ता खत्म किया है. वह सुबह उठे और अपना बैग पैक करना शुरू कर दिया और कहा कि वह मेरे साथ नहीं रह सकते हैं, क्योंकि उनकी एक्स वाइफ स्निग्धा प्रिया के साथ कुछ लीगल इश्यूज चल रहे हैं’.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]