जानें कहां गईं ‘राज’ फिल्म की मालिनी, अब पेसो की कमी के कारण कर रही ही ये काम…
साल 2002 में बॉलीवुड में एक हॉरर फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था राज। इस फिल्म ने अपनी कहानी, अभिनय, संगीत और डर से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों को सबसे कमजोर माना जाता है लेकिन विक्रम भट्ट ने फिल्म राज से बॉलीवुड में एक दमदार हॉरर फिल्म का आधार स्थापित किया था। इस फिल्म में बिपाशा बसु और डीनो मोरिया ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि फिल्म का सबसे डरावना भाग या कहें कि खास भाग फिल्म की वो दूसरी हीरोइन थी जिसकी चीखें सिर्फ बिपाशा ही नहीं बल्कि थिएटर में बैठें लोगों को भी डरने के लिए मजबूर कर दिया था। फिल्म में दूसरी हीरोइन थीं मालिनी जिनका असली नाम भी मालिनी शर्मा है।
जानें कहां गुम हो गईं राज फिल्म की मालिनी
मालिनी ने फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो एक सुनसान रात में आदित्य धनराज नाम के एक लड़के से मिलती है। उसके साथ वो रिश्ता भी बना लेती है लेकिन जब वो अपनी पत्नी को उन दोनों के बीच के रिश्ते को बताने से इनकार कर देता है तो एक डरावनी चीख के साथ वो खुद को गोली मार लेती है और डर का सिलसिला यहीं से शुरू होता है। चलिए आज आपको बताते हैं उसी मालिनी शर्मा के बारे में।
मालिनी शर्मा ने इस फिल्म से डर का जो पैमाना तय किया था उस पर आज तक बॉलीवुड की कोई हीरोइन सेट नहीं हो पाई है। उनके अभिनय और चेहरे में वो बात थी कि भूत बनने से पहले जब वो जिंदा भी रहती हैं तो फिल्म में उन्हें देखकर हर वक्त डर सा महसूस होता है। उन्होंने ऐसी बेधड़क बिंदास और सिरफिरी लड़की का किरदार निभाया था जो सांस भी लेती थी तो लोगों की सांस थम जाती थी।
इस फिल्म में मालिनी की चीख बहुत ही मशहूर हुई थी। उनकी चीखें सुनकर सिर्फ फिल्म में बिपाशा ही नहीं बल्कि थिएटर में बैठे दर्शकों की भी हालत खराब हो गई थी। इस फिल्म की सफलता का आधा से ज्यादा श्रेय मालिनी को ही जाता है। हालांकि इस फिल्म की सफलता के बाद जहां डीनो मोरिया और बिपाशा अपने करियर में आगे बढ़ गए तो मालिनी कहीं गुमनामी के अंधेरे में खो गईं।
बिपाशा तो सफलता में डीनो से भी दो हाथ आगे निकलीं लेकिन मालिनी शर्मा एक राज की तरह ही बॉलीवुड की गलियों में छिपी रह गईं। हालांकि मालिनी शर्मा फिल्म से पहले बॉम्बे वाइकिंग के गाने क्या सूरत है में नजर आईं थीं। इसके अलावा वो सोनी के एक शो में भी नजर आईं थीं। ये शो चार्लीज एंजल्स फिल्म की कॉपी था।
इसके अलावा वो मीका सिंह के गाने सावन में लग गई आग में भी नजर आई थीं। मालिनी ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद वो कई सीरियल और फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने प्रियांशु चटर्जी से शादी की थी लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक चली नहीं इसके बाद उनका तलाक हो गया। मालिनी बॉलीवुड में पूरी तरह से गायब हैं वो कहां हैं और क्या कर रही हैं किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं हैं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]