Priya Prakash Varrier ने रूस की सड़क पर साड़ी में मटकाई कमर, VIDEO ने मचाई धूम

Priya Prakash Varrier ने रूस की सड़क पर साड़ी में मटकाई कमर, VIDEO ने मचाई धूम

विंक गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों फिर से नेशनल क्रश का खिताब पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. वह लगातार रूस ट्रिप के अपने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. अब उनका साड़ी में रूस की सड़कों पर थिरकते हुए एक धमाकेदार डांस वीडियो लोगों की नीदें उड़ा रहा है.

विदेश में दिखा देसी अंदाज

इस वीडियो में विदेश की सड़कों पर प्रिया प्रकाश वारियर का देसी अंदाज देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में वह साड़ी पहने हुए हैं और रूस की सड़कों पर डांस कर रही हैं. वीडियो में प्रिया प्रकाश वारियर मलयालम गाने पर डांस कर रही हैं. देखिए ये वीडियो…

लुक ने किया इंप्रेस

अब साड़ी में प्रिया के लटके झटकों को उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने क्रीम की कलर की साड़ी में डांस किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘अंदर के मलयाली को जगाने का बहाना…’ बता दें कि वीडियो को कुछ ही घंटों में 2 लाख 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!