एक्टिंग छोड़ खेती किसानी में मन लगा रही हैं प्रीति जिंटा, बताया यहां गुजारा है बचपन : वीडियो
हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री डिंपल गर्ल यानी प्रीति जिंटा लाखों दिलों की धड़कन हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय के साथ-साथ उन्होंने अपनी खूबसूरती से भी लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। प्रीति जिंटा इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं परंतु वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और वह फैंस को अपने जीवन से रूबरू करवाती रहती हैं।
आपको बता दें कि प्रीति जिंटा इन दिनों एक्टिंग छोड़ खेती में मन लगा रही हैं। प्रीति जिंटा ने शिमला के अपने फार्म हाउस से एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अभिनेत्री सेब से लदे हुए पेड़ देखकर काफी खुश नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि वह सेब के पेड़ देखकर कितनी उत्साहित नजर आ रही हैं। प्रीति जिंटा ने यह बताया है कि उन्होंने यहां नाना-नानी और मामा-मामी के साथ बचपन के खूबसूरत दिन बिताए हैं। प्रीति जिंटा ने यह बताया है कि जब मजदूर पेड़ से सेब तोड़ने का काम कर रहे हों तो उनको डिस्टर्ब नहीं करना होना था और सेबों के साथ खेलना और इधर-उधर फेंकने की भी मनाही थी। उन्होंने बताया है कि उनका पसंदीदा काम सेब तोड़ना और बड़े और छोटे सेबों को इकट्ठा करना था। उन्होंने बताया कि सेब का जूस बनाना भी उन्हें काफी पसंद था।
प्रीति जिंटा ने यह खूबसूरत वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि “इतने लंबे समय बाद वह सेब के पेड़ देखकर काफी उत्साहित थीं और बारिश रुकते ही उन्होंने ये वीडियो शूट कर लिया।” प्रीति जिंटा ने कहा है कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने यह वीडियो बना लिया क्योंकि उसके तुरंत बाद फिर से बारिश होने लगी। प्रीति जिंटा ने बताया कि “दो साल पहले मैं ऑफिशली फार्मर बन चुकी हूँ और मुझे हिमाचल बेल्ट के एप्पल फार्मिंग कम्युनिटी का हिस्सा बनकर ख़ुशी है।”
प्रीति जिंटा के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह बता रही हैं कि वह शिमला में अपनी फैमिली फार्म हाउस पर हैं, जहां चारों तरफ सेब से लदे पेड़ हैं। प्रीति जिंटा ने बताया कि शिमला में अभी बारिश हो रही है और मैं अपने बचपन की यादों को ताजा कर रही हूँ। प्रीति जिंटा वहां पेड़ों पर लदे सेबों को दिखाकर कह रही हैं कि हिमाचल के सेब दुनिया में सबसे अच्छे होते हैं। आपको बता दें कि प्रीति जिंटा अक्सर फैंस के बीच फार्मिंग से जुड़े वीडियोस शेयर करती रहती हैं।
View this post on Instagram
बताते चलें कि प्रीति जिंटा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म “दिल से” की थी। इस फिल्म में वह सहायक अभिनेत्री के तौर पर नजर आईं थीं। शाहरुख खान और मनीषा कोइराला मुख्य किरदार में थे। प्रीति जिंटा का रोल इस फिल्म में 20 मिनट का था परंतु उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को बेहद प्रभावित किया। इसके बाद बतौर मुख्य अभिनेत्री फिल्म “सोल्जर” में प्रीति जिंटा ने काम किया। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट बॉबी देवल नजर आए थे। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। प्रीति जिंटा अपने फिल्मी करियर में सोल्जर, दिल से, दिल्लगी, हर दिल जो प्यार करेेगा, मिशन कश्मीर, क्या कहना, दिल चाहता है, चोरी चोरी चुपके चुपके जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]