मुंबई की सड़कों पर भुट्टा खरीदने निकलीं Poonam Pandey, खुद लगाया नमक-नींबू, बस स्टैंड पर खड़े होकर दिए पोज
पूनम पांडे घर से निकलें और सुर्खियां ना बने…भला ऐसे कैसे हो सकता है. कभी आम खरीदने तो कभी यूं ही टहलने के लिए निकलती हैं ये हसीना और खबर बन जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. भई…बारिश में भुट्टा खाना किसे पसंद नहीं होगा और मुंबई की बारिश तो आप जानते ही हैं. इन दिनों मुंबई में मेघा खूब बरस रहे हैं. बारिश जमकर हो रही है लिहाजा पूनम पांडे का भी मन हुआ भुट्टा खाने का…और जब भुट्टा खरीदने ये हसीना निकली तो हल्ला मच गया.
View this post on Instagram
रेनकोट पहन भुट्टा खरीदने आईं पूनम पांडे
एक्ट्रेस पूनम पांडे को आज शाम मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया. पूनम इस दौरान छोटी सी ड्रेस पर बड़ा सा ट्रांसपेरेंट रेन कोट पहने दिखीं. ये हसीना सीधे जा पहुंची भुट्टे के स्टॉप पर और एक भुट्टा अपने लिए तैयार करवाने लगीं.
तैयार होने के बाद हसीना न अपने भुट्टे पर खुद ही नींबू नमक लगाया और फिर उसे पूरे स्टाइल से खाया. कभी स्टॉल, कभी सड़क तो कभी बस स्टैंड पर खड़े होकर पूनम ने खूब पोज दिए और फोटो क्लिक करवाईं.
बच्चों संग खूब खिंचवाई फोटो
वहीं पूनम पांडे एक मशहूर सेलेब्रिटी हैं और इसमे कोई दो राय नहीं लिहाजा एक्ट्रेस मुंबई की सड़कों पर दिखीं तो फैंस की भीड़ भी जुटने लगी लिहाजा कुछ बच्चे भी पूनम पांडे के पास आए जिनके साथ पूनम ने खूब तस्वीरें खिंचवाई.
View this post on Instagram
यूं तो पूनम पांडे पहले ही काफी पॉपुलर थीं लेकिन लॉक अप के बाद ये हसीना और भी लाइमलाइट में आ गई हैं. पूनम पांडे कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में बतौर कंटेस्टेंट पहुंची थीं जहां उन्होंने अपने अंदाज से खूब सुर्खियां पाईं. वो शो के फिनाले तक भी पहुची थीं लेकिन जीत नहीं सकीं और उनकी जगह मुनव्वर फारूकी विनर घोषित किए गए.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]