कंगना रनौत की होस्टिंग वाला शो लॉक अप इन अपनी किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बना रहता है. हाल ही में शो की सबसे बोल्ड हसीना पूनम पांडे की वजह से शो सुर्खियों में हैं. दरअसल उन्होंने अपने फैंस से वादा किया था कि वो कैमरे के सामने अपनी टी-शर्ट उतार देंगी. आखिर उन्होंने अपना वो वादा पूरा करते हुए कैमरे के सामने टी-शर्ट उतार दी और टॉपलेस हो गईं.
दरअसल शो में पिछले हफ्ते, जबकि वह नॉमिनेटिड हुई थीं तो काफी परेशान थीं. जिसके बाद उन्होंने कैमरे के सामने जाकर अपने फैंस से ज्यादा से ज्यादा वोट देकर उन्हें बचाने की गुज़ारिश की थी. साथ ही वादा किया कि अगर नॉमिनेशन से बच गई तो कैमरे के सामने अपनी टी-शर्ट उतारेंगी.
आखिर में जब फैसले का दिन आया तो शो की होस्ट कंगना रनौत ने बताया कि पूनम को सबसे से ज्यादा वोट मिले हैं और पूनम सभी एलिमिनेट होने से बच गई. सभी को लगा कि वह अपना वादा पूरा नहीं करेंगी, लेकिन जब जेल में कोई कैदी मौजूद नहीं था तो उन्होंने अपनी टी-शर्ट उतार दी.
पूनम ने कहा कि मैंने टॉपलैस होने का अपना वादा निभाया और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकती, क्योंकि यह शो हर उम्र के लोग देखते हैं और मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती जिससे मेरी और शो की प्रतिष्ठा पर आंच आए.
https://youtu.be/QAKG35KNLTQ
इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि मुझे वादा पूरा करना था और हद भी पार नहीं करनी थी. इसलिए मैंने उस हिसाब किया. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग मुझे अपनी टी शर्ट उतारते हुए देखने का इंतेजार कर रहे हैं उनके लिए मैं सबकुछ करूंगी.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]