कंगना ही नहीं, ये अभिनेत्रियां भी पहन चुकी हैं वर्स्ट ड्रेस। जिस वज़ह से इन्हें बनना पड़ा मज़ाक का पात्र…

कंगना ही नहीं, ये अभिनेत्रियां भी पहन चुकी हैं वर्स्ट ड्रेस। जिस वज़ह से इन्हें बनना पड़ा मज़ाक का पात्र…

बीते कई दिनों से कंगना रनौत अपनी ड्रेस के चलते चर्चा में हैं। जी हाँ कंगना ने फिल्म ‘धाकड़’ की रैपअप पार्टी में जो ड्रेस पहनी उसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब भला-बुरा कहा। इस ड्रेस में कंगना का लुक भले ही बेहद बोल्ड था, लेकिन कई लोगों ने इसे वर्स्ट ड्रेस बताया।

वैसे, बॉलीवुड में इस तरह की ड्रेसेस पहनना कोई नई बात नहीं है। कई अवॉर्ड फंक्शन, पार्टीज और इवेंट में अक्सर एक्ट्रेस इस तरह की ड्रेसेस में नजर आ चुकी हैं। आइए जानते हैं कि आख़िर कौन कौन सी अभिनेत्रियां हैं, जो पहले ऐसी ही वर्स्ट ड्रेस पहन चुकी हैं…

दिशा पाटनी

2018 में हुए 62वें जियो फिल्मफेयर अवॉर्ड में टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी बेहद बोल्ड ड्रेस में पहुंचीं थी। डिजाइनर निकोलस जिब्रान की इस बोल्ड एंड हॉट ड्रेस की वजह से सभी की निगाहें दिशा पाटनी पर ही थीं। उनकी इस ड्रेस के चलते सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी भद्दे कमेंट्स भी किए। इस पर दिशा ने भी हेटर्स को करारा जवाब दिया था।

ऐश्वर्या राय

बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय अक्सर अपने खूबसूरत लुक और फैशन सेंस से इंप्रेस करती हैं। लेकिन ऐश्वर्या राय भी फैशन डिजास्टर्स का शिकार हो चुकी हैं। कांस फिल्म फेस्टिवल 2004 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय ने सिल्वर गाउन पहना था। ऐश्वर्या की इस ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब जोक्स बने थे।

करीना कपूर

बता दें कि 2013 में फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ की स्क्रीनिंग के दौरान करीना कपूर ब्लैक कलर की अजीबोगरीब ड्रेस में पहुंची थीं। इस दौरान करीना कपूर ने जो टॉप पहना था वो ट्रांसपेरेंट था, जिसकी वजह से वो ऊप्स (Oops) मोमेंट का शिकार हुई थीं। करीना की इस ड्रेस को लेकर खूब मजाक उड़ा था।

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी अपने एथनिक लुक के लिए जानी जाती हैं। रानी मुखर्जी का वेस्टर्न आउटफिट्स लुक कई बार रेड कारपेट पर डिजास्टर्स बन चुका है। रानी मुखर्जी के इस लुक की बात करें तो उन्होंने चमकता हुआ सैटिन गाउन पहना हुआ था। यह पार्टीवेयर गाउन नाइटी की तरह लग रहा था, जिसके चलते रानी खूब ट्रोल हुई थीं।

एकता कपूर

गौरतलब हो कि एकता कपूर अक्सर अपनी वर्स्ट (Worst) ड्रेसेस की वजह से चर्चा में रहती हैं। अवॉर्ड्स फंक्शन से लेकर इवेंट्स तक, एकता कई बार ऐसी ड्रेसेस पहन कर पहुंच जाती हैं, जिन्हें देख कर हर कोई हैरान रह जाता है। एक पार्टी के दौरान एकता कुछ इस तरह की ड्रेस में पहुंची थीं, जिसके बाद उनका जमकर मजाक उड़ा था।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण अक्सर अपने क्लासी और एलिंगेट लुक से फैंस को इम्प्रेस करती हैं। हालांकि, दीपिका पादुकोण के साथ कई बार रेड कारपेट पर फैशन डिजास्टर्स देखने को मिल चुका है। एक अवॉर्ड नाइट के दौरान दीपिका ने ग्रीन कलर की ये ड्रेस पहनी थी। दीपिका की ये ड्रेस किसी फैशन डिजास्टर से कम नहीं थी।

मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत 2016 में ब्रैड पिट की फिल्म इनग्लोरियस बास्टर्ड के प्रीमियर पर ब्लैक कलर की इस ड्रेस में पहुँची थीं। इस ड्रेस को न तो गाउन कहा जा सकता है और न बिकिनी। मल्लिका के इस फैशन सेंस का जमकर मजाक उड़ा था।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा कई बार प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन डिजास्टर्स से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। मेट गाला 2019 में प्रियंका चोपड़ा ने लग्जरी ब्रांड डियोर के वाइट एंड ब्लश पिंक हाउट कॉउचर वन पीस में नजर आई थीं। उनकी इस ड्रेस का जमकर मजाक उड़ा था।

मलाइका अरोड़ा

2019 में हुए वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में मलाइका अरोड़ा बेहद बोल्ड और Worst ड्रेस में नजर आई थीं। मलाइका यहां थाई हाई-स्लिट वाले मैक्सी गाउन में पहुंची थीं। मलाइका ज्यादातर अपने इस व्हाइट कलर के ट्रांसपेरेंट गाउन को संभालती ही नजर आई थीं। हालांकि उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल किया गया था।

सोनम कपूर

सोनम कपूर भी कई बार डिजास्टर्स आउटफिट में नजर आ चुकी हैं। साल 2015 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में सोनम कपूर Elie Saab Couture के डिज़ाइन किए हुए लाइम ग्रीन गाउन को पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंचीं। इस गाउन को पहनने के बाद सोशल मीडिया पर सोनम का जमकर मजाक उड़ा था।

सोनाक्षी सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी यूं तो फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट रह चुकी हैं। लेकिन कई बार सोनाक्षी अवॉर्ड्स में फैशन डिजास्टर्स का शिकार भी हो चुकी हैं। सोनाक्षी एक अवॉर्ड फंक्शन में जारा उमरीगर के गोल्डन गाउन में नजर आई थीं। सोनाक्षी सिन्हा के फैंस को उनका ये लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!