नाइटी जैसी ड्रेस पहन बन-ठन कर निकलीं Nora Fatehi, हुस्न देख उड़े फैंस के होश
नोरा फतेही के स्टाइल की तारीफ जितनी की जाए उतनी थोड़ी है. इंडियन लुक हो या वेस्टर्न लुक नोरा हर अंदाज में कहर ढाती हैं और इस बार नोरा जब घर से बन ठनकर निकलीं तो देखने वाले के दिल, सांसे, नजर सब कुछ अटकी ही रह गई. येलो आउटफिट में नोरा का हुस्न देख फैंस के दिल धड़क उठे. नोरा फतेही (Nora Fatehi) का अब ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
नाइटी जैसी ड्रेस में मचाया नोरा ने गदर
नोरा आज डांस दीवाने जूनियर के सेट पर नहीं बल्कि कहीं ओर मुंबई में स्पॉट की गई जहां वो येलो ड्रेस में नजर आईं. स्लीट सैटिन की ड्रेस, हाई हील्स, खुले बाल और हाथ में छोटा सा पर्स लिए नोरा फतेही खूबसूरत तो बहुत लग रही थीं लेकिन नोरा की ये ड्रेस किसी नाइटी की तरह लग रही थी.
वहीं नोरा के इस लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं किसी को नोरा का ये लुक जबरदस्त लग रहा है, किसी को ड्रेस पसंद आई तो किसी ने कर दिया नोरा को ट्रोल.
स्टाइल से उड़ाती हैं होश
वैसे नोरा अपने स्टाइल के लिए फेमस हैं और नोरा अक्सर अपने अंदाज, अपने ड्रेसिंग सेंस से हर किसी के होश उड़ाती रहती हैं. हाल ही में नोरा ने अपने डेनिम लुक से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. डेनिम टॉप, डेनिम स्कर्ट और डेनिम के बूट पहन नोरा फतेही अपन लुक से सोशल मीडिया पर छा गईं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधा र पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]