Nora Fatehi ने कंधे से सरकाकर पहना टॉप, स्नीकर्स, ट्रैक पैंट में दिए फैशन गोल
साड़ी, गाउन, स्टाइलिश आउटफिट के बाद अब नोरा फतेही ने ट्रैक पैंट और टॉप में भी स्टाइल गोल दिया है. नोरा को आज मुंबई में स्पॉट किया गया जहां वो कैजुअल लुक में दिखीं लेकिन इस लुक में नोरा ने स्टाइल से हर किसी का दिल जीत लिया.
कंधे से खिसकते टॉप, लूज ट्रैक पैंट, स्नीकर्स और स्टाइलिश साइड बैग लेकर निकलीं नोरा फतेही ने अपने स्टाइल का जादू फिर चला दिया.
वैसे नोरा को उनके स्टाइल के लिए ही खासतौर से जाना जाता है. नोरा फतेही के गॉर्जियस लुक्स हमेशा ही उनके फैंस को पसंद आते हैं. अब नोरा का ये अंदाज भी खूब पसंद किया जा रहा है.
डांस दीवाने जूनियर की जज हैं नोरा
View this post on Instagram
नोरा फतेही को इंडस्ट्री में कई साल हो चुके हैं लिहाजा आज वो कोई अनसुना नाम नहीं हैं. नोरा फतेही डांस दीवाने जूनियर को जज कर रही हैं. इस शो में उनके साथ नीतू कपूर और मास्टर मर्जी नजर आ रहे हैं. नोरा पहले भी कई रियलिटी शो की गेस्ट जज रह चुकी हैं और अब उन्हें डांस दीवाने जूनियर में भी काफी पसंद किया जा रहा है.
डांस दीवाने को भी कर सकती हैं जज
वहीं अब खबरें आ रही हैं कि नोरा फतेही डांस दीवाने जूनियर के बाद डांस दीवाने को भी जज कर सकती हैं. जिसमें वो माधुरी दीक्षित के साथ शो को जज करती हुई दिख सकती हैं. नोरा फतेही मुंबई एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर आई थीं और इस सपने की शुरुआत भी हो चुकी हैं.
बीते साल नोरा की भुज रिलीज हुई जिसमें वो दमदार एक्टिंग करती हुई दिखी थीं. नोरा ने फिल्म में छोटा मगर दमदार रोल निभाया था. अब वो Thank God और Ek Villain Returns में नजर आने वाली हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]