निक्की तंबोली फिट रेड ड्रेस पहेनकर दिखी पार्टी मे केमेरे के सामने आतेही दिखगया सबकुछ।
निक्की तंबोली ने बिग बॉस में एंट्री क्या मारी कि उनके हुस्न के दर्शक कायल हो गए थे। इसके बाद भी इस बाला के एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक्स लगातार सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अपनी बेबाक पर्सनैलिटी की तरह ही निक्की कपड़े भी एकदम बिंदास पहनती हैं। उन्हें स्लिट एंड शॉर्ट लेंथ ड्रेसेस से लेकर जींस और लो-कट टॉप्स में अक्सर स्पॉट किया जाता है। इस बार जब निक्की बर्थडे पार्टी में शरीक होने पहुंचीं, तो उनका लुक ऐसा नजर आया जिसे देख लोग उन्हें मुड़-मुड़कर, बार-बार देखने को मजबूर हो गए। अब इसकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हो चुकी हैं।
हालांकि, इसी पार्टी में स्मॉल स्क्रीन की एक और ब्यूटी बतौर मेहमान बनकर शरीक हुई थी। इस दौरान उनका लुक ऐसा था, जो किसी भी तरह से न तो रिवीलिंग था और ना ही उसमें कुछ ड्रमैटिक एलिमेंट ही नजर आ रहा था। बावजूद इसके वह इतनी कमाल की लग रही थीं कि उसके आगे निक्की तंबोली के रिवीलिंग कट वाले क्लोद्स भी मानो फीके से पड़ गए। हम बात कर रहे हैं ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी की जिन्होंने अपने पार्टी लुक से ऐसा इम्प्रेस कर डाला कि उन्हें देख यकीन करना मुश्किल हो जाए कि वह एक बच्चे की मां भी हैं।
निक्की तंबोली को बर्थडे पार्टी में लाल परी लुक में देखा गया। ये बाला ऊपर से लेकर नीचे तक रेड कलर के कपड़े पहनी हुई थी। उन्होंने अपने लिए कॉर्सेट टॉप पिक किया था। इसमें अपर पोर्शन को लो-कट रखते हुए कप्स लगाए गए थे और उसके नीचे के हिस्से को ट्रांसपैरंट रखा गया था। ये बहुत ही ज्यादा टीज करता हुआ सा लग रहा था।
इस टॉप को उन्होंने फिटिंग की फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ मैच किया था। इसकी फिट ऐसी थी, जो निक्की की कर्वी बॉडी को ब्यूटीफुली हाइलाइट कर रही थी। उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक को हील्स और Fendi के पर्स के साथ राउंड ऑफ किया था। वहीं अदाकारा ने बालों को वेव्स में स्टाइल कर मेकअप को न्यूड शेड का रखा था।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधा र पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]