नेहा शर्मा ने अपनी बहन के साथ वीडियो बनाते हुए ये क्या दिखा दिया, वीडियो देखने लोगों की लगी भीड़।
एक्ट्रेस नेहा शर्मा हाल ही में गोवा में छुट्टियां बिताकर लौटी हैं लेकिन अब गोवा की यादें किसी के दिल से इतनी जल्दी कहां जा सकती हैं। नेहा अपनी छुट्टियों के दिनों की तस्वीर शेयर कर गोवा में बिताए दिन याद कर रही हैं। उन्होंने गोवा में एक बेहद शानदार हॉलीडे बिताया है और इस बात का सुबूत उनका इंस्टाग्राम दे रहा है। नेहा की बहन आएशा शर्मा भी उनकी तस्वीरें देख उन पर प्यारे प्यारे कमेंट कर रही हैं। फैन्स भी इन तस्वीरों को देख नेहा की खूबूसरती की तारीफें कर रहे हैं। नेहा शर्मा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2010 में फिल्म क्रुक के साथ किया। इस फिल्म में वो इमरान हाशमी के अपोज़िट दिखाई दी थीं। फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था।
View this post on Instagram
नेहा शर्मा ने NIFT से अपनी पढ़ाई पूरी की है और पढ़ाई के बाद वो मॉडलिंग में अपना करियर बनाती दिखाई दीं। अपने फिल्म डेब्यू के बाद वो कुणाल कोहली की फिल्म तेरी मेरी कहानी में एक छोटे से किरदार में दिखाई दीं। उन्हें पहचान मिली थी जैकी भगनानी के साथ फिल्म यंगिस्तान के साथ। नेहा शर्मा ने कई फिल्मों में काम किया जिसमें मैंडरिन भाषा की एक फिल्म भी शामिल है। वो अनुभव सिन्हा की तुम बिन 2 में भी दिखाई दीं। आखिरी बार परदे पर वो अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी में दिखीं।
View this post on Instagram
2021 में नेहा शर्मा की वेब फिल्म आफत – ए – इश्क रिलीज़ हुई। ये फिल्म ज़ी 5 पर रिलीज़ हुई। इस दौरान, नेहा का बयान काफी चर्चित रहा जहां उन्होंने अनन्या पांडे के काम को नापसंद करने की बात कही।
नेहा शर्मा वूट की वेब सीरीज़ Illegal में एक वकील की भूमिका में भी दिखाई दे चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कई म्यू़ज़िक वीडियो के साथ फैन्स का दिल जीता है जिसकी शुरूआत हुई थी टोनी कक्कड़ के मशहूर गाने धीमे धीमे के साथ। नेहा कक्कड़ के गाने दिल को करार आया के साथ भी नेहा शर्मा छाई रहीं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधा र पर बनाई गई है. BollyTic अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]